भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan) के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के अहम मुकाबले से पहले दोनों देशों की टीम जमकर प्रैक्टिस कर रही है. मुकाबले की टेंशन स्टार खिलाडियों के बीच भी है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मैच से पहले भारतीय टीम के स्ट्रेस लेवल का खास तौर पर ध्यान दिया जा रहा है. दुबई के मौसम को देखते हुए खिलाडियों की डाइट का पूरा ध्यान रखा जा रहा है
दुबई में गर्मी काफी होती है और बहुत बड़ा मैदान होने की वजह से डिहाइड्रेशन की समस्या हो जाती है. इसे देखते हुए खिलाडियों (IND Vs PAK) की लिक्विड डाइट और पानी की मात्रा का ध्यान रखा जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपोर्ट स्टाफ टीम इंडिया के प्लेयर्स की डाइट की पूरी निगरानी कर रहा है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान का भारत पर पलड़ा भारी, हैरान कर देंगे आंकड़े; देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीम रख रही पानी की मात्रा का ध्यान
यूएई में गर्मी और शुष्क मौसम रहता है. पाकिस्तान की टीम के लिए दुबई होमग्राउंड की तरह है. भारतीय टीम के खिलाड़ी भी यहां के ग्राउंड से अच्छी तरह परिचित हैं. यहां IPL के मुकाबले हो चुके हैं. एशिया कप, टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की वजह से टीम यहां के माहौल और मौसम से परिचित है. खेलने के दौरान पानी की कमी न हो, इसका ध्यान रखते हुए खिलाड़ी भरपूर मात्रा में पानी पी रहे हैं. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन इस बार पाकिस्तान में हो रहा है.बीसीसीआई ने पाकिस्तान में जाकर खेलने से साफ इनकार कर दिया था, जिसके बाद भारत के सभी मैचों का आयोजन पाकिस्तान के बाहर न्यूट्रल ग्राउंड पर हो रहे हैं. अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है, तो फाइनल मुकाबला भी किसी न्यूट्रल वेन्यू पर ही खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

अहम मैच से पहले पानी क्यों पी रहे क्रिकेटर्स
दुबई में मुकाबले से पहले टेंशन में दोनों टीम, जानें क्यों कई-कई बोतल पानी पी रहे दिन भर में सारे प्लेयर्स?