रोहित शर्मा के टेस्ट संन्यास के बाद अब बीसीसीआई को टीम इंडिया के लिए नए टेस्ट कप्तान की तलाश है. विराट कोहली ने भी टेस्ट संन्यास के संकेत दिए हैं. ऐसे में बीसीसीआई के पास जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ऑप्शन में मौजूद थे. लेकिन अब बुमराह ने भी टेस्ट कप्तानी के लिए साफ इनकार कर दिया है. ऐसे में बोर्ड गिल की ओर जा सकते हैं. लेकिन गिल के रास्ते में अब एक खिलाड़ी रोड़ा बन रहा है. आइए जानते हैं कि बुमराह ने टेस्ट कप्तानी से क्यों मना किया और गिल के रास्ते का रोड़ा कौनसा खिलाड़ी बन रहा हैं.
बुमराह ने कप्तानी से क्यों किया मना?
स्काई स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार, "भारत को अब शुभमन गिल या ऋषभ पंत में से किसी एक को अपना अगला टेस्ट कप्तान चुनने की उम्मीद है. चयनकर्ता इस स्थिति पर चर्चा करने के लिए अगले हफ्ते बैठक करेंगे. रोहित के बाद जसप्रीत बुमराह कप्तानी के लिए प्रबव दावेदार थे, लेकिन उन्होंने अपने कार्यभार और 5 मैचों की सीरीज में खेलने के लिए प्रतिबद्ध नहीं होना चाहते हैं. बुमराह के इंग्लैंड के खिलाफ सभी पांच टेस्ट मैचों में खेलने की संभावना नहीं है और चयनकर्ता ऐसे कप्तान को पसंद करेंगे जो पूरी सीरीज में लगातार खेल सके."
गिल के रास्ते का रोड़ा बनेगा ये खिलाड़ी
आपको बता दें कि रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टीम इंडिया अपने नए कप्तान को मिस कर रही है. ऐसे में बुमराह ने भी कप्तानी करने से साफ मना कर दिया है. अब शुभमन गिल कप्तानी के लिए बेस्ट ऑप्शन माने जा रहे हैं. लेकिन ऋषभ पंत उनके रास्ते को रोड़ा बन रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून से खेलनी है. ऐसे में बीसीसीआई को उससे पहले ही अपना नया कप्तान चुनना होगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah ने टेस्ट कप्तानी से किया इनकार, अब शुभमन गिल के रास्ते का रोड़ा बन रहा है ये खिलाड़ी