डीएनए हिंदी: भारतीय महिला क्रिकेट टीम का चार महीने का इंतजार खत्म होने वाला है और ढाका में टीम अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने के लिए उतरेगी. हालांकि इस बीच खिलाड़ियों ने पहले महिला आईपीएल में हिस्सा लिया है जिसमें मुंबई इंडियंस जीती थी. पिछले टार महीने से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रही टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगी. तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज को एशियन गेम्स की तैयारी के तौर पर भी देखा जा रहा है. बीसीसीआई ने स्पष्ट कर दिया है कि भारतीय महिला और पुरुष टीम ह्वांगझू में आयोजित एशियन गेम्स में हिस्सा लेगी. एशियन गेम्स वर्ल्ड कप के आसपास ही होने वाले हैं तो पुरुष टीम के जिन खिलाड़ियों का चयन वर्ल्ड कप में नहीं होगा वो एशियन गेम्स में खेलेंगे. 

सीरीज में नए चेहरों पर चयनकर्ताओं ने जताया भरोसा 
भारतीय टीम के लिए यह दौरा महत्वपूर्ण है. बांग्लादेश के साथ 3 टी20 सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने कुछ नए चेहरों को मौका दिया है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष और तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर सीरीज में नहीं खेल रही हैं. दोनों फिटनेस की वजह से दौरे से बाहर हैं और रिकवर कर रही हैं. तेज गेंदबाज शिखा पांडे को भी इस सीरीज के लिए नहीं चुना गया है. चयनकर्ताओं ने कई नए चेहरों पर भरोसा जताया है जिसमें राशि कनौजिया, उमा छेत्री, मिन्नू मणि, अनुषा शामिल हैं. विकेटकीपर के तौर पर यास्तिका भाटिया और उमा हैं. माना जा रहा है कि यास्तिका ही विकेटकीपिंग करेंगी क्योंकि उनके पास अनुभव भी है और वह अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेती हैं.

यह भी पढ़ें: उमेश यादव और शमी के बिना कैसे लगेगी टीम की नैया पार, सिराज के साथ किस पेसर को देंगे रोहित शर्मा मौका? 

इस दौरे को एशियन गेम्स की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है. बीसीसीआई ने ऐलान कर दिया है कि भारतीय टीम (महिला और पुरुष) एशियन गेम्स में हिस्सा लेगी. इस लिहाज से महिला टीम के लिए यह तैयारी अहम है. कप्तान हरमनप्रीत की कोशिश नए टैलेंट को परखने की भी होगी. हालांकि अब तक टीम को स्थायी कोच नहीं मिला है जिसकी वजह से तैयारियां प्रभावित हो सकती है. बांग्लादेश दौरा टीम के लिए अपनी कमजोरियों को परखने का बड़ा मौका है.

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant की ये तस्वीर देख फैंस का दिन बन जाएगा, हार्दिक पंड्या के साथ नजर आए क्रिकेट ग्राउंड पर  

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-:
भारत:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्ज, हरलीन देओल, यास्तिका भाटिया, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, एस. मेघना, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया. अनुषा बारेड्डी, मिन्नू मणि.

बांग्लादेश: निगार सुल्तान (कप्तान), नाहिदा अख्तर, दिलारा अख्तर, शाथी रानी, शामिमा सुल्तान, शोभना मोस्त्री, मुर्शिदा खातुन, शोर्ना अख्तर, रितू मोनी, दिशा बिस्वास, मारूफा अख्तर, सानजिदा अख्तर, मेघला, राबेया खान, सुल्तान खातुन, सल्मा खातुन, फाहिमा खातुन.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ind vs ban 1st t20 match preview squad schedule india women bangladesh women harmanpreet kaur smriti mandhana 
Short Title
4 महीने बाद भारतीय महिला टीम उतरेगी मैदान पर, ढाका में बांग्लादेश को हराने के लि
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ind Vs Ban 1ST T20
Caption

Ind Vs Ban 1ST T20

Date updated
Date published
Home Title

4 महीने बाद महिला टीम उतरेगी मैदान पर, ढाका में बांग्लादेश को हराने के लिए हरमनप्रीत कौर एंड टीम है तैयार