चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.
जिसमें भारतीय टीम ब्लैक कलर की पट्टी कंधे पर पहनकर उतरी है. जिसके पीछे की वजह हर भारतीय फैंस जानना चाहता है.
क्यों ब्लैक पट्टी पहनकर उतरी भारत
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा जब मैदान पर टॉस पर उतरे तो उनके कंधे पर काली पट्टी बांधी हुई थी. वही राष्ट्रगान के समय टीम इंडिया के हर खिलाड़ी के कंधे पर काली पट्टी बांधी थी. ऐसे में भारतीय फैंस के मन में सवाल टीम ने ये क्यो पहना है. मुंबई के दिग्गज खिलाड़ी पद्माकर शिवालकर का एक दिन पूर्व ही 84 साल की उम्र में निधन हो गया.
Checkout the reason behind Indian players wearing black armbands in Semi-Final 1 against Australia
— CricTracker (@Cricketracker) March 4, 2025
Click here👉: https://t.co/DdYU5gsR5N pic.twitter.com/mz9WySKVw1
भारत के लिए वो कभी नहीं खेले पाने वाले सबसे स्पिनरों में शामिल थे. शिवालकर ने 1961-62 से 1987-88 के बीच कुल 124 प्रथम श्रेणी मैचों में हिस्सा लिया और 19.69 की औसत से 589 विकेट लिए. उनको श्रद्धांजलि देने के लिए टीम इंडिया ने काली पट्टी पहनी है.
काली पट्टी क्यों पहनते हैं खिलाड़ी
देश के किसी क्रिकेटर या नामचीन व्यक्ति के निधन पर खिलाड़ी उनको श्रद्धांजलि देने के लिए मैदान पर काली पट्टी पहनकर उतरते हैं.
इसके पहले टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान भी काली पट्टी पहनी थी. तब भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हुआ था.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर ली पहले बल्लेबाजी करने का फैसला
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. भारत को लगातार 14 मैच में टॉस गंवानी पड़ी है.
वही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान 11वें मैच में लगातार टॉस हारा है. जोकि एक अनचाहा रिकॉर्ड है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IND vs AUS Semifinal: सेमीफाइनल में काली पट्टी पहन कर क्यों उतरी टीम इंडिया, जानें इसके पीछे की वजह