बॉर्डर गावस्कर सीरीज (BGT 2024-25) का तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के ऐतिहासिक गाबा ग्राउंड पर खेला जाएगा. सीरीज फिलहाल एक-एक से बराबरी पर है. टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले के साथ वापसी करना बहुत अहम है. गाबा की पिच पर अच्छा बाउंस मिलेगा और तेज गेंदबाजों के लिए यह मुफीद पिच है. ऐसे में माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर कुछ सख्त फैसले ले सकते हैं. हर्षित राणा की छुट्टी हो सकती है और उनकी जगह पर अर्शदीप को मौका मिल सकता है.
प्लेइंग 11 में हो सकते हैं 2 बदलाव
गाबा की पिच तेज गेंदबाजों के लिए उपयुक्त है. तीसरे टेस्ट (IND Vs AUS 3RD Test) के लिए प्लेइंग 11 में 2 बदलाव किए जा सकते हैं. हर्षित राणा को कोच गौतम गंभीर की वजह से मौका मिला है. हालांकि, एडिलेड टेस्ट में वह प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं. उनकी जगह पर अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है. आर अश्विन को अगर ड्रॉप किया जाता है, तो उनकी जगह पर वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है. हालांकि, चेतेश्वर पुजारा समेत कई एक्सपर्ट का मानना है कि अश्विन को ड्रॉप करना सही फैसला नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS Gabba Test: आ गई गाबा से पिच की पहली तस्वीर, बल्लेबाजों के लिए बनेगी कत्लगाह?
ब्रिस्बेन टेस्ट में भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा/रविचंद्रन अश्विन/वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की की संभावित प्लेइंग-11: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड/जोश हेजलवुड.
यह भी पढ़ें: WTC में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
गाबा टेस्ट में इन दो खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी, ऐसी हो सकती है Playing 11