भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND Vs AUS Test) के बीच तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. बारिश की वजह से फिलहाल खेल कुछ देर के लिए रोक दिया गया है. पहला सेशन खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 28 रन बना लिए हैं. हालांकि, कप्तान के गेंदबाजी के फैसले के बाद से सवाल उठ रहे हैं कि क्या हिटमैन ने एडिलेड टेस्ट वाली गलती दोहरा दी है.
पहले गेंदबाजी का फैसला, लेकिन रिकॉर्ड डरावने
ऑस्ट्रेलिया में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनने के बाद भारतीय टीम की सफलता का रेट अच्छा नहीं है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया (IND Vs AUS) में टॉस जीतने के बाद 8 बार पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और अब तक एक भी मुकाबले में जीत नहीं मिली है. 8 में से 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है और 4 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. ऐसे में कप्तान के पहले गेंदबाजी के फैसले ने भारतीय टीम के फैंस को आशंकाओं से भर दिया है. हालांकि, गाबा की पिच को देखते हुए लग रहा है कि यहां पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को बाउंस और पेस का अच्छा फायदा मिलेगा.
यह भी पढ़ें: WTC में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
टीम इंडिया की ये है प्लेइंग 11
गाबा की पिच को देखते हुए टीम में कुछ बदलाव किए गए हैं. गौतम गंभीर की पसंद पर शामिल किए गए हर्षित राणा को ड्रॉप किया गया है. उनकी जगह पर अर्शदीप की एंट्री हुई है. दूसरी ओर अनुभवी स्पिनर आर अश्विन को भी ड्रॉप किया गया है. रवींद्र जडेजा को उनकी जगह पर टीम में शामिल किया गया है.
गाबा टेस्ट के लिए टीम: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप.
यह भी पढ़ें: WTC में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले तेज गेंदबाज
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
ब्रिस्बेन में भारत ने जीता टॉस, क्या रोहित शर्मा ने दोहरा दी एडिलेड वाली गलती?