भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND Vs AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का दूसरा मुकाबला एडिलेड में है. डे-नाइट टेस्ट (Pink Ball Test) दोनों ही टीमों के लिए बड़ी चुनौती है. टीम इंडिया के लिए राहत की बात है कि कप्तान रोहित शर्मा भी टीम से जुड़ गए हैं. पर्थ टेस्ट में विराट कोहली ने जोरदार शतक लगाकर फॉर्म में लौटने के संकेत दिए हैं. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम हार के सिलसिले को तोड़ने की हर संभव कोशिश करेगी. जानें मैच के प्रसारण से लेकर प्लेइंग 11 तक की सभी डिटेल.
पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड है जोरदार
पिंक बॉल टेस्ट की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड अब तक काफी जोरदार रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक सिर्फ 1 डे-नाइट टेस्ट मैच हुआ है जिसमें टीम इंडिया को हार मिली थी. यह मुकाबला भी एडिलेड में भी खेला गया था. ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 12 पिंक बॉल टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ एक में ही उसे हार मिली है. अब तक कुल 22 डे नाइट टेस्ट खेले गए हैं, जिसमें सबसे ज्यादा मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने ही खेले हैं. भारत ने 4 पिंक बॉल टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 3 में जीत और एक में हार मिली है.
यह भी पढ़ें: Champions Trophy को लेकर विवाद खत्म, ICC ने मानी BCCI और PCB की शर्तें, जानें कहां होंगे टीम इंडिया के मैच
विदेशी जमीन पर भारत को पिंक बॉल टेस्ट में जीत का इंतजार
भारत ने अब तक 4 पिंक बॉल टेस्ट मुकाबले खेले हैं और 3 में जीत दर्ज की है. जीतने वाले ये तीनों ही मुकाबले भारतीय टीम ने घरेलू जमीन पर खेला है. भारत ने बांग्लादेश, इंग्लैंड और श्रीलंका को डे नाइट मुकाबले में हराया है. जिस एक मुकाबले में टीम को हार मिली थी वह भी एडिलेड में ही खेला गया था. अब भारतीय टीम के सामने पिंक बॉल टेस्ट में पहली जीत दर्ज करने की चुनौती है.
यह भी पढ़ें: SENA देशों में सबसे ज्यादा Test विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
एडिलेड में आज से महाजंग, पिंक बॉल टेस्ट में पुराना हिसाब चुकाने उतरेगी टीम इंडिया