भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर (BGT 2024) का पहला टेस्ट काफी रोमांचक रहा है. पर्थ टेस्ट के पहले दिन दोनों ही टीमों के गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला. इस सीरीज के रोमांचक होने की उम्मीद फैंस कर रहे थे और शुरुआत ही बेहद धमाकेदार रही है. खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम के 7 खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके हैं. जानें इस टेस्ट के पहले दिन बने ये 5 धांसू रिकॉर्ड...
1) - टीम इंडिया की शुरुआत निराशाजनक रही है और कोई भी खिलाड़ी बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं रहा. सिर्फ 150 रनों पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी काफी खराब री और 67 रनों पर 7 विकेट गंवा दिए. पहले दिवन 17 विकेट गिरे और यह कारनामा 72 सालों बाद हुआ है.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS 1st Test Highlights: 67 रन पर 7 विकेट, भारतीय गेंदबाजों ने पलट दी बाजी; बैकफुट पर ऑस्ट्रेलियाई
2) टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा बहुत कम होता है जब फैंस को शानदार बल्लेबाजी देखने को न मिले. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीम के बैटर्स ने इस लिहाज से निराश किया है. पहली पारी में भारतीय टीम का कोई खिलाड़ी अर्धशतक भी नहीं लगा सका, जबकि ऑस्ट्रेलिया के अब तक 7 बल्लेबाज भी ऐसा नहीं कर पाए हैं.
3) - इस मैच के साथ ऑस्ट्रेलिया के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया है. 1980 के बाद से ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ है जब ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर पर खेलते हुए 40 के स्कोर तक पहुंचने से पहले ही अपने 5 विकेट गंवा दिए.
4) - पर्थ टेस्ट के पहले दिन गजब संयोग रहा. कैप्टन ने कैप्टन को चलता किया. जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के कप्तान हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का विकेट झटका.
5) - पर्थ टेस्ट के पहले दिन 17 विकेट गिरे हैं और दिलचस्प बात यह है कि ये सारे बल्लेबाज तेज गेंदबाजों के ही शिकार बने हैं.
यह भी पढ़े: BGT में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
IND vs AUS 1st Test: पर्थ टेस्ट में विकेटों का पतझड़, बने ये 5 अजब रिकॉर्ड