भारतीय टीम के इंग्लैंड रवाना होने से कुछ सप्ताह पहले ही रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी. जिसके बाद टेस्ट कप्तानी की बहस तेज हो गई है. इंग्लैंड के दौरे की शुरुआत 20 जून से होगी. इस बीच भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने टेस्ट कप्तानी के लिए इस खिलाड़ी को सबसे बड़ा दावेदार बता दिया है.
इशांत ने कहा कि इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह करें. वही शुभमन गिल कप्तानी तभी दी जाए. जब जसप्रीत बुमराह पांच मैच के लिए पूरी पूरी तरह से फिट नहीं हो.
इशांत शर्मा ने बुमराह को क्यों बताया बड़ा दावेदार
इशांत शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में कहा कि अगर बुमराह फिट हैं तो मैं कहूंगा कि बुमराह. वह पहली पसंद हैं. उनके पास इतना अनुभव है. लेकिन अगर वह सभी पांच टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे तो जाहिर तौर पर शुभमन गिल.
जसप्रीत बुमराह इससे पहले 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ ‘रिशेड्यूल’ किए गए पांचवें टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया में 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले और पांचवें टेस्ट में भारत की कप्तानी कर चुके हैं. हालांकि उनकी फिटनेस को लेकर चिंता बनी हुई है.
बुमराह ने दो साल पहले पीठ की सर्जरी करवाई थी. जिसके बाद जनवरी में सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन मैदान छोड़ने के बाद जसप्रीत इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहे हैं. जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी भी शामिल है.
शुभमन गिल की कप्तानी में अच्छा कर रही गुजरात
भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 में धमाल मचा रही है. इसलिए गिल को टेस्ट कप्तानी का बड़ा दावेदार माना जा रहा है. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में गिल की प्रदर्शन हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के लिए एक समस्या जरुर है.
इसलिए भारत की टीम मैनेजमेंट टेस्ट कप्तानी के लिए और नामों की तलाश कर रही है. इसी कड़ी में गौतम गंभीर की शुभमन गिल से मुलाकात भी हुई थी. जिसके बाद गिल का टेस्ट कप्तान बनाने की रेस में सबसे आगे बताया जा रहा है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

शुभमन गिल या जसप्रीत बुमराह? इशांत शर्मा ने इस खिलाड़ी को सौंपी टेस्ट कप्तानी