भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसमें दोनों ही टीमें ट्रॉफी के लिए जंग करते हुए नजर आएगी. इस सीजन में ये भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा मुकाबला होगा. लीग स्टेज के आखिरी मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को मात देकर ग्रुप ए को टॉप किया था.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले फैंस के मन में सवाल उठ रहे हैं कि अगर मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हुआ तो ट्रॉफी कौन सी टीम उठाएगी. आइए जानें इस पर आईसीसी का नियम क्या कहता है.
रद्द होने पर कौन उठाएगा ट्रॉफी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. अगर इस दिन बारिश ने खलल डाल तो मुकाबला रिर्जव डे यानि 10 मार्च को होगा. वही अगर बारिश या किसी वजह से उस दिन भी मैच नहीं खेला जा सका. तो दोनों ही टीमों को चैंपियंस ट्रॉफी साझा करनी पड़ेगी.
आईसीसी के नियम के अनुसार फाइनल मैच में कम से कम 25-25 ओवर का मैच होना चाहिए. तभी ही उसका परिणाम निकला जाएगा.
2002 में हो चुका है ऐसा मामला
चैंपियंस ट्रॉफी में पहले ऐसा मामला आ चुका है. जब बारिश की वजह से फाइनल को रद्द करना पड़ा है. चैंपियंस ट्रॉफी 2002 में कुछ इसी तरह की नौबत बनी थी. तब फाइनल के रद्द होने पर भारत और श्रीलंका ने ट्रॉफी को साझा किया था. उस समय भी रिर्जव डे रखा गया था. मगर उस दिन भी खेल नहीं हो सका था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IND VS NZ FINAL 2025: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल अगर हुआ रद्द, तो कौन उठाएगा ट्रॉफी, जानें क्या कहता है ICC का नियम