डीएनए हिंदी: आईसीसी की हालिया टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में जो रूट को नुकसान हुआ है. नंबर एक की कुर्सी से खिसककर वह सीधे पांचवें नंबर पर आ गए हैं. मार्च में अपना आखिरी टेस्ट खेलने वाले केन विलियमसन अब नंबर 1 रैंक पर पहुंच गए हैं. हालांकि लॉर्ड्स में शतक लगाने का फायदा स्टीव स्मिथ को मिला है और वह दूसरे नंबर पर आ गए हैं. स्मिथ और विलियमसन की रैंकिंग में सिर्फ एक प्वाइंट का अंतर है और अगर एशेज के तीसरे टेस्ट में स्मिथ का बल्ला चला तो वह नंबर 1 की कुर्सी पा सकते हैं. ऋषभ पंत 6 महीने से क्रिकेट से दूर हैं लेकिन टॉप 10 में उनकी जगह बरकरार है.
आर अश्विन नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज, रवींद्र जडेजा नंबर 1 ऑलराउंडर
आईसीसी की लेटेस्ट रैंकिंग की बात करें तो आर अश्विन गेंदबाजों की लिस्ट में नंबर 1 पर बरकरार हैं. जसप्रीत बुमराह लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं लेकिन आईसीसी रैंकिंग में टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. पैट कमिंस बॉलर्स की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर जसप्रीत बुमराह 8वें, जडेजा 9वें स्थान पर हैं. ऑलराउंडर की रैंकिंग में रवींद्र जडेजा टॉप पर बने हुए हैं. स्टीव स्मिथ के 882 रेटिंग प्वाइंट हैं और वह विलियमसन से एक ही प्वाइंट पीछे हैं. एशेज सीरीज चल रहा है और स्मिथ अच्छी फॉर्म में हैं. उनके रैंकिंग में टॉप पर आने की संभावना बनी है. बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप 10 में आने वाले अकेले भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं.
यह भी पढ़ें: हेडिंग्ले में स्टीव स्मिथ लगाएंगे शतकों की हैट्रिक, जानें कैसे मौका चूकने की कोई गुंजाइश ही नहीं है
स्टीव स्मिथ के पास 100वें टेस्ट में इतिहास रचने का मौका
स्टीव स्मिथ ने लॉर्डस टेस्ट में शतक लगाया है जिसका फायदा उन्हें रैंकिंग में मिला और अब वह दूसरे नंबर पर हैं. हेडिंग्ले में स्मिथ अपना 100वां शतक खेलेंगे और उनके पास मौका है कि इस मुकाबले में वह बेहतरीन प्रदर्शन कर टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 का स्थान हासिल कर लें. स्मिथ के पास ऐसा करने का मौका है क्योंकि वह विलियमसन से रेटिंग प्वाइंट में सिर्फ 1 ही अंक पीछे हैं. एशेज सीरीज में स्मिथ जोरदार फॉर्म में दिख रहे हैं और 2 मैच की 4 पारियों में उन्होंने 1 शतक भी ठोक दिया है.
यह भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में सरफराज खान बिना खाता खोले लौटे पवेलियन, सूर्या भी रहे फेल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
चोटिल ऋषभ पंत ने जो कर दिखाया वह विराट और रोहित नहीं कर पाए, ICC रैंकिंग में देखें कौन है टॉप पर