डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया ने भारत में होने वाले वनडे वर्ल्डकप (ICC Cricket World Cup 2023) के लिए अपनी शुरुआती 18 सदस्यीय टीम (Australia Squad For ODI World Cup 2023) का ऐलान कर दिया है. इस टीम में एरोन हार्डी, तनवीर सांघा और नाथन एलिस जैसे खिलाड़ियों को जगह मिली है, जो अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू नहीं कर सके हैं तो वहीं मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschgne) को बाहर कर दिया गया है. ये टीम पहले  दक्षिण अफ्रीका में पांच वनडे मैचों (South Africa vs Australia ODI Series 2023) की सीरीज खेलेगी. उसके बाद भारत का दौरा (Australia Tour of India 2023) करेगी जहां वे वनडे वर्ल्डकप से पहले तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. 

ये भी पढ़ें: मैच देखने आई लड़की से सरफराज खान को हुआ प्यार, अचानक किया निकाह

टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भाग नहीं लेंगे. वह सीधे भारत दौरे पर टीम में शामिल होंगे. इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम एशेज टेस्ट के दौरान चोटिल होने वाले कप्तान पूरी तहर फिट हो चुके हैं और अब भारत दौरे की तैयारी के लिए वनडे सीरीज के दौरान दक्षिण अफ्रीका जाने के लिए तैयार हैं. 

ODI World Cup 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत टीम

वनडे वर्ल्डकप 2023 के लिए चुनी गई शुरुआती 18 सदस्यीय टीम के कप्तान पैट कमिंस हैं. टीम में सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, एरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क , मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर और एडम जम्पा को शामिल किया गया है. 

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा, "पैट कमिंस ने ओवल में पहले दिन अपनी बाईं कलाई को घायल कर लिया था. उनके बाएं हाथ में एक फ्रैक्चर है जिसके लिए छह सप्ताह के रिहेब की आवश्यकता है. हम उम्मीद करते हैं कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान टीम में शामिल होंगे.विश्व कप से पहले वह अभी भी कई मैच खेल सकते हैं जो उनकी तैयारी के लिए काफी हैं."

वनडे से पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए भी टीम की घोषणा कर दी गई है. मिचेल मार्श टीम का नेतृत्व करेंगे जिसमें स्टार्क, हेजलवुड, वार्नर, कमिंस और ग्रीन जैसे खिलाड़ी नहीं होंगे.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेसन बेहरेनडोर्फ, टिम डेविड, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस और एडम जम्पा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
icc odi world cup 2023 australia announced their initial 18 man squad pat cummins steve smith cwc23
Short Title
ODI World Cup 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की अपनी टीम, कई खतरनाक खिलाड़ियों
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
icc odi world cup 2023 australia announced their initial 18 man squad pat cummins steve smith cwc23
Caption

icc odi world cup 2023 australia announced their initial 18 man squad pat cummins steve smith cwc23

Date updated
Date published
Home Title

वनडे वर्ल्डकप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की अपनी टीम, कई खतरनाक खिलाड़ियों की एंट्री

Word Count
471