डीएनए हिंदी: जिम्बाब्वे में खेले जा रहे वनडे वर्ल्डकप 2023 के क्वालीफायर्स (ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023) के 11वें मुकाबले में श्रीलंका ने ओमान (Sri Lanka vs Oman) को 10 विकेट से हरा दिया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान की टीम 30.2 ओवर में ही 98 के स्कोर पर ढेर हो गई. जवाब में श्रीलंका ने बिना कोई विकेट गंवाए 15 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. इस मैच में पहले श्रीलंकाई गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और बाद में बल्लेबाजों ने आसानी से 99 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया. श्रीलंकी की लगातार दूसरी जीत है और वह अपने ग्रुप में 4 अंकों के साथ पहले स्थान पर है.
ये भी पढ़ें: India squad for WI: भारतीय टीम का ऐलान, Sanju Samson की वापसी, देखें किसे मिला मौका
बुलावायो में शुक्रवार को वर्ल्डकप 2023 क्वालीफायर्स के 11वें मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. दूसरे ही ओवर में ओमान के सलामी बल्लेबाज को लहीरू कुमार ने पवेलियन की राह दिखा दी. देखते देखते ओमान ने 20 रन के स्कोर पर अपने टॉप के चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी. आयान खान के 41 रन, जतिंदर सिंह के 21 और फयाज बट के 13 रन की बदौलत ओमाल का कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को पार नहीं कर सका. वनिंदु हसरंगा ने एक ओवर में बिना रन दिए तीन विकेट चटका दिए. पारी के 21वें ओवर में हसरंगा ने जतिंदर सिंह, शोएब खान और जय ओडेदरा को आउट किया.
99 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने 15 ओवर में ही बिना विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया. पथुन निशांका 37 और दिमुथ करुणारत्ने 61 रन बनाकर नाबाद रहे. इस मैच में ओमान की श्रीलंका के सामने एक न चली. न बल्लेबाज कुछ कर पाए और न ही गेंदबाजों ने एक विकेट हासिल किया. श्रीलंकी की ये लगातार दूसरी जीत है और वह तालिका में पहले स्थान पर है, ग्रुप में टॉप की 2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी और फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों को भारत में होने वाले वर्ल्डकप के लिए टिकट मिलेगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

icc cricket world cup qualifiers 2023 sl vs oman wanindu hasaranga helps srilanka to beat oman
98 पर किया ऑलआउट फिर 15 ओवर में जीत लिया मैच, श्रीलंका ने दिग्गज टीमों को कड़ा संदेश