चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसकी तैयारी में दोनों ही टीमें जुटी हुई है. इसको लेकर आईसीसी ने बड़ा ऐलान कर दिया है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे फाइनल मैच के लिए अंपायरों के नाम का ऐलान हो गया. जिसकी जिम्मेदारी 2 बड़े अनुभवी अंपायरों को इस मैच की जिम्मेदारी सौंपी गई है. ऑस्ट्रेलिया के पॉल रीफेल और इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ को ये मैदानी अंपायर की भूमिका निभाएंगे.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल मैच में रिचर्ड इलिंगवर्थ अंपायर की भूमिका निभा चुके हैं. जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से धूल चटा दी थी. इसके अलावा वो 2023 वनडे विश्व कप और टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में भी अंपायर रह चुके हैं. वही चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में थर्ड अंपायर की जिम्मेदारी जोएल विल्सन को मिली है. वही चौथे अंपायर कुमार धर्मसेना है. इसके अलावा फाइनल में मैच रेफरी की जिम्मेदारी रंजन मदुगले के कंधों पर है.
9 मार्च को खेला जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का महामुकाबला
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इन दोनों के बीच इस चैंपियंस ट्रॉफी में पहले भी मैच खेले जा चुके हैं.
UMPIRES FOR CHAMPIONS TROPHY FINAL: 🏆
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 6, 2025
On-field Umpires - Paul Reiffel & Richard Illingworth
3rd Umpire - Joel Wilson
4th Umpire - Kumar Dharmasena
Match Referee - Ranjan Madugalle pic.twitter.com/ba9qhiqUae
जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से मात दी थी. वही इस मैच से पहले भारत और न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 1 बार ही भिड़ी थी. जहां फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा था.
पनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IND vs NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए अंपायरों के नाम का हुआ ऐलान, मैच से पहले मिली बड़ी जिम्मेदारी