चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. जिसमें भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त देकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली. भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है. इन सबके बीच आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान कर दिया है. जिसमें रोहित शर्मा को कप्तानी नहीं मिली है. जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है. आईसीसी ने न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर को कप्तान चुना है. इस टीम में भारत, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को जगह मिली है. वही ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, बांग्लादेश और होस्ट पाकिस्तान के एक भी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टीम ऑफ द टूर्नामेंट में रचिन रविंद्र और इब्राहिम जादरान को ओपनिंग स्लॉट में जगह मिली है. वही मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ग्लेन फिलिप्स को चुना गया है. वही निचले क्रम में अजमतुल्लाह उमरजई और मिचेल सैंटनर को शामिल किया गया है. जबकि गेंदबाजी क्रम में वरुण च्रकवर्ती, मोहम्मद शमी और मैट हेनरी को जगह मिली है.
ICC announces Champions Trophy 2025 Team of the Tournament.
— ANI (@ANI) March 10, 2025
Rachin Ravindra (New Zealand)
Ibrahim Zadran (Afghanistan)
Virat Kohli (India)
Shreyas Iyer (India)
KL Rahul (wk) (India)
Glenn Phillips (New Zealand)
Azmatullah Omarzai (Afghanistan)
Mitchell Santner (c) (New Zealand)… pic.twitter.com/m9dXnbzHMV
ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट की घोषणा
रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड), इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान), विराट कोहली (भारत), श्रेयस अय्यर (भारत), केएल राहुल (विकेट कीपर) (भारत), ग्लेन फिलिप्स (न्यूजीलैंड), अजमतुल्लाह उमरजई (अफगानिस्तान), मिशेल सेंटनर (कप्तान) (न्यूजीलैंड), मोहम्मद शमी (भारत), मैट हेनरी (न्यूजीलैंड), वरुण चक्रवर्ती (भारत), 12वां खिलाड़ी - अक्षर पटेल (भारत)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

ICC ने घोषित की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट, रोहित शर्मा की जगह इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान