आईपीएल 2025 के सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. वही इसका फाइनल मैच 25 मई को कोलकाता में खेला जाएगा. मगर फैंस के मन में एक सवाल आ रहा है कि अगर आईपीएल को कोई मैच टाई हुआ तो उसका नतीजा क्या होगा. क्या मैच का फैसला करने के लिए सुपर ओवर खेला जाएगा या फिर दोनों ही टीमों को बराबर-बराबर अंक बांट दिए जाएंगे. हम आपको इसके बारे में पूरे जानकारी इस खबर में देंगे.
आईपीएल के 18वें सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. दोनों के बीच टक्कर का मैच देखने की उम्मीद फैंस कर रहे हैं.
टाई हुआ मैच से ऐसे निकलेगा नतीजा
आईपीएल 2025 में अगर कोई भी मुकाबला टाई रहा तो उसका नतीजा सुपर ओवर से निकला जाएगा. सुपर ओवर तब तक जारी रहेगा. जब तक मुकाबले का नतीजा नहीं निकल जाता. ये नियम पूरे टूर्नामेंट में जारी रहेगा. इस नियम से ये फायदा होगा कि जो टीम सुपर ओवर में जीत दर्ज कर लेगी. उसे सीधे 2 अंक मिल जाएंगे.
वही आईपीएल मैच रद्द होने पर दोनों ही टीमों के बीच 1-1 अंक बांट दिए जाएंगे. क्योंकि मैच ऐसी स्थिति में ही रद्द किया जाता है. जब मुकाबले खेलने की स्थिति नहीं हो. जिससे दोनों ही टीमों के अंकतालिका में नुकसान झेलना पड़ा सकता है.
पहले के सीजन में हो चुके हैं ऐसे मामले
आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया था. जिसका नतीजा निकलने के लिए 2 सुपर ओवर खेले गए.
आईपीएल के इतिहास का ये काफी यूनिक मामला है. क्योंकि ऐसा काफी कम बार हुआ है. जो 1 सुपर ओवर में मैच का नतीजा नहीं निकल सका है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

IPL 2025 में अगर टाई हुआ मैच, तो क्या सुपर ओवर या फिर बराबर बांट दिए जाएंगे अंक, जानें क्या कहता है नियम