क्रिकेट दुनिया के फेमस खेलों में से एक हैं. एशिया में क्रिकेट को खूब पंसद किया जाता है. आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. ऐसे में फैंस इसका मजा घर में बैठकर टीवी और फोन पर लेंगे. जिसे दिखाने के लिए बड़ी तादाद में कैमरे स्टेडियम में लगे होते हैं. ऐसे में क्रिकेट फैंस के मन में अक्सर सवाल खड़ा होता है कि एक क्रिकेट मुकाबले के लिए मैदान में कितने कैमरे का इस्तेमाल होता है. आइए आपको इससे पूरी जुड़ी जानकारी देते हैं.
आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. जिसका इंतजार फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
जानिए क्रिकेट मैच में कितने कैमरों का होता है इस्तेमाल
एक क्रिकेट मैच के लिए करोड़ो रुपये में ब्रॉडकास्टिंग राइट्स बिकते हैं. जिसकी वजह से ब्रॉडकास्टर सबसे पहले मैदान में अपनी तैयारी शुरु कर देता है. ताकि वो अच्छी क्वालिटी में मुकाबले को दिखा सके.
एक क्रिकेट मैच के लिए मैदान में 32-40 कैमरा लगाए जाते हैं.जिसमें हर कैमरे की कीमत 80 लाख-1 करोड़ रुपये के बीच होती है. ऐसे में अगर 1 मुकाबले के प्रोडक्शन में 40 कैमरों का उपयोग किया गया. जिनमें सभी की कीमत 1 करोड़ रुपये हैं. इस हिसाब से एक क्रिकेट मैच के प्रोडक्शन में सभी कैमरों की कीमत ही 40 करोड़ रुपये से होगी.
जियोहॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स करेगा आईपीएला का प्रसारण
आईपीएल 2025 का लाइव प्रसारण फैंस जियोहॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकेंगे. फोन पर देखने वाले फैंस को तरह-तरह के एंगल से मैच देखने का विकल्प मौजूद रहेगा. वही आईपीएल का प्रसारण 10 से भी ज्यादा भाषा में किया जाता है. जिससे हर फैंस तक आसानी से पहुंचा जा सके.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IPL 2025: क्रिकेट मैच में कितने कैमरे का होता है इस्तेमाल? एक क्लिक में जानें पूरी डिटेल