Gujarat Titans vs Rajasthan Royals Pitch Report In Hindi: आईपीएल 2025 का 23वां मैच गुजरात टाइंटस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम खेला जाएगा. जीटी और आरआर दोनों को ही पिछले मैच में जीत दर्ज करके आ रही हैं. ऐसे में दोनों टीमें जीत के लय को जारी रखना चाहेगी. 

गुजरात टाइटंस ने अबतक आईपीएल 2025 के सीजन में कुल 4 मैच खेले हैं. जिसमें गुजरात को  3 मैच में जीत मिली है. वही सिर्फ 1 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. जीटी अंकतालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है. 

वही राजस्थान रॉयल्स भी 4 मैच खेल चुकी है. जिसमें 4 मैचों में 2 मुकाबले में जीत दर्ज की है. जबकि 2 मैच में आरआर को हार झेलनी पड़ी है. ऐसे में फैंस के मन में सवाल होगा कि आखिर अहमदाबाद की पिच किसको ज्यादा मदद करेगी. आइए हम आपको बताते हैं कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर कौन कमाल करेगा.  

जीटी वर्सेस आरआर मैच के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

अहमदाबाद के नरेद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी की मददगार मानी जाती है. हालांकि यहां पर शुरू में तेज गेंदबाद के लिए फायदा रहता है.  लेकिन बाद में गेंद बल्ले पर अच्छे तरीके से आती है. जिससे बैट्समैन को चौके-छक्के मारने में आसान हो जाती है. 


नरेंद्र मोदी स्टेडियम हाई स्कोरिंग मैच के लिए जाना जाता है. आईपीएल 2025 के पहले मैच में   पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइंटस को 244 रन का टारगेट दिया था. इसके जवाब में गुजरात ने भी 232 रन बना दिए थे. गुजरात और मुंबई का मैच भी हाई स्कोरिंग रहा. जिसमें जीटी ने 196 रन बनाए थे. ऐसे में गुजरात और राजस्थान के मैच में भी रनों की बारिश हो सकती है. 

जीटी बनाम आरआर हेड टू हेड

गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच कुल 6 आईपीएल मैच खेले गए हैं. जिसमें जीटी को 5 मैच में जीत मिली है. वही आरआर सिर्फ 1 मुकाबला अपने नाम कर सकी है.

राजस्थान की टीम इस रिकॉर्ड को बेहतर करना चाहेगी. वही गुजरात अपने दबदबा कायम रखने अहमदाबाद में एक बार फिर आरआर से भिड़ेगी. 

जीटी-आरआर का फुल स्क्वाड

गुजरात टाइटंस टीम : शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, इशांत शर्मा, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, जयंत यादव, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़, निशांत सिंधु

राजस्थान रॉयल्स टीम: यशस्वी जयसवाल, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, कुणाल सिंह राठौड़, रियान पराग, युद्धवीर सिंह चरक, नितीश राणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेना मफाका, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, फजलहक फारूकी, अशोक शर्मा, जोफ्रा आर्चर

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
gt vs rr pitch report ipl 2025 Narendra Modi Stadium Ahmedabad pitch analysis Gujarat Titans vs Rajasthan Royals shubman gill vs sanju samson
Short Title
बल्लेबाज या गेंदबाज कौन मचाएगा धमाल, जानें कैसी है अहमदाबाद स्टेडियम की पिच रिपो
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
GT vs RR
Date updated
Date published
Home Title

GT vs RR Pitch Report: बल्लेबाज या गेंदबाज कौन मचाएगा धमाल, जानें कैसी है अहमदाबाद स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

Word Count
474
Author Type
Author
SNIPS Summary
GT vs RR Pitch Report: आईपीएल 2025 का 23वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां पढ़ें पिच रिपोर्ट का पूरा हाल?