आईपीएल 2025 का पांचवा मैच गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. जो 25 मार्च को शाम 7.30 बजे से शुरु होगा. गुजरात की कमान शुभमन गिल के हाथों में है. वही पंजाब किंग्स की कप्तानी श्रेयस अय्यर करते हुए नजर आएंगे.
गुजरात और पंजाब दोनों ही टीमों के लिए पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था. ऐसे में इस बार दोनों ही जीत के साथ अपने सफर की शुरूआत करना चाहेगी. लेकिन क्या बारिश फैंस के उम्मीदों पर पारी फेर सकती है. हम आपको मौसम से जुड़ी हर अपडेट देंगे.
कैसा रहेगा अहमदाबाद के मौसम का हाल
गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच के मौसम का हाल बताए. तो इस मुकाबले में बारिश की संभावना ना के बराबर है. इस मैच के दौरान आसमान बिल्कुल साफ रहेगा.
वही अगर बारिश होती और मैच नहीं खेला जाता है तो दोनों ही टीमों को 1-1 अंक बांटा दिए जाएंगे.
किसका पलड़ा है भारी
गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच अबतक कुल 5 मैच खेले गए हैं. जिसमें जीटी ने 3 मैच जीते हैं. वही पीबीकेएस के नाम 2 जीत रही है.
गुजरात टाइटंस टीम:
शुभमन गिल, साई सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, जोस बटलर, राशिद खान, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, निशांत सिंधु, रविश्रीनिवासन साई किशोर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जयंत यादव, अरशद खान, करीम जानत, शेरफेन रदरफोर्ड, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, मानव सुथार, गुरनूर बराड़, इशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलवंत खेजरोलिया, मोहम्मद सिराज
पंजाब किंग्स टीम :
नेहल वढेरा, हरनूर सिंह, श्रेयस अय्यर, मुशीर खान, पाइला अविनाश, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, प्रवीण दुबे, प्रियांश आर्य, अजमतुल्लाह उमरजई, एरोन हार्डी, मार्को जानसेन, हरप्रीत बराड़, सूर्यांश शेडगे, शशांक सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, विजयकुमार वैश्य, यश ठाकुर
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

गुजरात टाइंटस बनाम पंजाब किंग्स के मैच में कैसा रहेगा मौसम का हाल, क्या बारिश डालेगी खलल?