गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स(PBKS) के बीच आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 5वां मुकाबला 25 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम(Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. जिसमें शुभमन गिल (Shubman Gill) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के बीच टक्कर देखने को मिलेगी.
गुजरात और पंजाब के दोनों के लिए आईपीएल 2025 काफी खराब गुजरा था. जिसमें एक तरफ गुजरात 8वें और पंजाब किंग्स की टीम अंकतालिका में 9वें नंबर पर रही थी. ऐसे में इस सीजन की शुरूआत दोनों ही टीमें जीत के साथ करना चाहेगी. जिसमें अहमदाबाद की पिच अहम भूमिका निभा सकती है. हम आपको बताएंगे कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच कैसा आचरण कर सकती है.
नरेंद्र मोदी की पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों की मददगार मानी जाती है. मगर शुरू में गेंदबाजों के लिए पिच में हेल्प रही थी. जिसका फायदा वो उठा सकते हैं. वही गेंद के पुराने होने पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है.
इस मैदान पर अबतक 35 टी20 मैच खेले गए हैं. जिसमें 15 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते है. वही दूसरी बैंटिंग करने वाली टीम ने 20 मैच जीते हैं. जबकि इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 233 रन है. आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ बना था. इन आंकड़ो को देखकर साफ लगता है कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हर विभाग के लिए कुछ ना कुछ जरुर है.
गुजरात और पंजाब के मैच में हो सकती है रनों की बारिश
गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के मुकाबलें में रनों की बारिश होने की उम्मीद है. क्योंकि दोनों ही टीमों के पास ताबड़तोड़ बल्लेबाजों की भारमार है. गुजरात के पास शुभमन गिल, जोस बटलर, साई सुदर्शन और ग्लेन फिलिप्स जैसे खिलाड़ी हैं.
वही पंजाब किंग्स के बाद प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस जैसे ताबड़तोड़ खिलाड़ी मौजूद हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की होगी भिड़त, जानिए अहमदाबाद की पिच रिपोर्ट