गुजरात टाइटंस के स्टार पेसर प्रसिद्ध कृष्णा ने इस सीजन यानी आईपीएल 2025 में काफी दमदार प्रदर्शन किया है. इतना ही नहीं वो मौजूदा वक्त में पर्पल कैप होल्डर भी हैं. आईपीएल 2025 में अब तक उन्होंने अपन दमदार गेंदबाजी से कई दिग्गज बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है. भारत के सबसे लंबे गेंदबाजों में से एक प्रसिद्ध कष्णा गेंदबाजी करते हुए अपनी हाइट का काफी फायदा उठाते हैं. आइए जानते हैं कि इस सीजन दमदार गेंदबाजी के पीछे क्या राज है. 

प्रसिद्ध कृष्णा के कोच ने कही ये बात

प्रसिद्ध कृष्णा के गेंदबाजी कोच मंसूर अली खान ने कहा, "उन्होंने आईपीएल में जो किया है, वो ये है कि उन्होंने वास्तव में अपनी लाइन-लेंथ में सुधार किया है. उन्होंने अपनी गेंदबाजी को समझ लिया है और ये भी समझा है कि स्पष्टता के साथ अपनी विविधताओं का कितना उपयोग करना है. देखिए, वो लेंथ से थोड़ा पीछे थे. लेकिन उसने उन लेंथ पर कड़ी मेहनत करना शुरू कर दिया, जो टी20 में महत्वपूर्ण है. आप रनअप मार रहे होते हैं तो आप भ्रमित होते हैं, तो उनका मानना होता है कि केवल हार्ड-लेंथ गेंद फेंकें, जो बल्लेबाजों से 7-8 मीटर दूर हो और प्रसीद्ध स्वाभाविक रूप से उन लेंथ पर लगातार हिट करते हैं."

उन्होंने आगे कहा, "हर किसी के पास धीमी गेंद होगी, लेकिन इसकी ताकत ये है कि कोई इसे कितनी अच्छी तरह फेंकता है. उसके पास ये पहले से था. अब मैं कहूंगा कि ये एकदम सही है, क्योंकि उसे इसमें महारत हासिल है. इसके अलावा वो सही समय पर इसका इस्तेमाल कर रहा है और अधिक गेंदबाजी नहीं कर रहा है. प्रसिद्ध के अंदर हमेशा सीखने और उच्चतम स्तर पर प्रदर्शन करने की भूख होती है. ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले वो हमारे (कर्नाटक) नेट पर आए और ऐसी गेंदबाजी कर रहे थे जैसे वो ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम को गेंदबाजी कर रहे हों. योजना के लिहाज से वो हमेशा असाधारण रहे हैं. इन-स्विंग पाने के लिए उन्होंने दोहरे रंग की गेंदों और नरम क्रिकेट गेंदों पर जाने से पहले टेनिस गेंद से बहुत गेंदबाजी की. वो इंग्लैंड में एक अच्छा अतिरिक्त गेंदबाज होंगे."

आपको बता दें कि आईपीएल 2025 में प्रसिद्ध ने अब तक काफी दमदार गेंदबाजी की है. उन्होंने 11 मैचों में अब तक 43 ओवर यानी 258 गेंदें फेंकी हैं. इस दौरान उन्होंने 20 विकेट चटकाए हैं और पर्पल कैप की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं. इस सीजन उन्होंने एक पारी में 4 विकेट भी लिए हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
gt pacer Prasidh Krishna has purple cap on his head in IPL 2025 know secret behind his excellent bowling this season Gujarat titans
Short Title
IPL 2025 में Prasidh Krishna के सिर पर सजी है पर्पल कैप, कोच ने खोला बड़ा राज
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pasidh Krishna
Caption

Pasidh Krishna

Date updated
Date published
Home Title

IPL 2025 में Prasidh Krishna के सिर पर सजी है पर्पल कैप, जानें दमदार गेंदबाजी के पीछे क्या है राज
 

Word Count
429
Author Type
Author
SNIPS Summary
प्रसिद्ध कृष्णा ने आईपीएल 2025 में दमदार गेंबदबाजी की है और पर्पल कैप लिस्ट में पहले स्थान पर हैं. इस दमदार गेंदबाजी को लेकर उनके कोच ने बड़ा राज खोला है.