आईसीसी के चेयरमैन जय शाह के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. जिसको हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वो व्यक्ति भाजपा विधायकों से ठगी करने की कोशिश करता था. युवक खुद को जय शाह की निजी सचिव बताकर हरिद्वार के होटल में फ्री की सुविधाएं ले रहा था. उसके पास से बीसीसीआई का फर्जी आईडी कार्ड भी मिला है.
आरोपी चंडीगढ़ का निवासी हैं. उसने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह लग्जरी सुविधाओं का मजा फ्री में लेने के लिए ऐसा काम का रहा था. एसएसपी हरिद्धार प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि अमरिंदर सिंह नाम का एक युव उत्तरी हरिद्वार में एआरटी चौक के पास स्तिथ होटल उदमन आर्चिड में खुद को जय शाह का सीए बताकर रविवार से रुका हुआ था. हरिद्धार पुलिस ने आरोपी अमरिंदर सिंह के ऊपर 319(2), 336(2), 338 और 340(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
मणिपुर में ही कुछ इसी तरह का मामला आ चुका है सामने
हरिद्धार की तरह ही मणिपुर में भी जय शाह के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. जिसमें 3 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. ये 3 युवक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे और आईसीसी के चेयरमैन जय शाह के नाम पर विधायकों से पैसे की डिमांड करते थे.
जिसमें कई विधायकों को मंत्री पद देने का झांसा भी दिया गया. ये तीनों आरोपी मणिपुर विधानसभा अध्यक्ष थोकचोम सत्यब्रत सिंह सहित कई विधायक को फोन कर चुके थे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

जय शाह का PA बताने वाला ठग गिरफ्तार, पास से मिला BCCI का फर्जी आईडी कार्ड