डीएनए हिंदी: मंगलवार को आईसीसी ने भारत में होने वाले वनडे वर्ल्डकप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के लिए कार्यक्रमों की घोषणा कर दी. 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में खेला जाएगा. अभी क्रिकेट जगत में वर्ल्डकप 2023 के शेड्यूल की चर्चाएं थमी भी नहीं थी कि सुरेश रैना (Suresh Raina) ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया. भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने एमएस धोनी (MS Dhoni) को अपने करियर में अब तक का सबसे कठिन गेंदबाज बताया. इस बयान के बाद भारतीय टीम के वो सभी गेंदबाज जरूर हैरान होंगे जिन्होंने कभी न कभी इस बल्लेबाज के सामने गेंद डाली होगी. 

ये भी पढ़ें: कबड्डी के मैट पर भारत का डबल धमाका, पहले कोरिया को चटाई धूल, फिर ताइपे को चारों खाने किया चित्त

सुरेश रैना ने बताया कि एमएस धोनी नेट्स में सबसे खतरनाक गेंदबाज हैं, जिन्हें मैंने अपने करियर में खेला है. रैना उन खिलाड़ियों में से एक रहे हैं जिन्होंने एमएस धोनी के नेतृत्व में भारतीय टीम को मिली सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. JioCinema ओरिजिनल शो 'होम ऑफ हीरोज' में सुरेश रैना ने कहा, "मुझे लगता है कि मुरलीधरन और मलिंगा दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज हैं लेकिन नेट्स में एमएस धोनी थे. अगर उन्होंने आपको नेट्स में आउट कर दिया तो आप उनके साथ एक-डेढ़ महीने तक नहीं बैठ पाएंगे. वह हर बात में इशारा करते हुए आपको याद दिलाते रहेंगे. वो बताते रहेंगे कि उन्होंने कैसे आपको आउट किया."

मुरलीधरन की एक गेंद भी नहीं खेल पाए थे रैना

"वह ऑफ-स्पिन, मीडियम फास्ट, लेग स्पिन, सब कुछ गेंदबाजी करते थे. नेट्स में वह अपने फ्रंट फुट नो-बॉल को भी सही ठहराते थे. टेस्ट मैच में जहां भी उन्हें रेड बॉल मिलती, वह गेंदबाजी करते. इंग्लैंड में तो वह इसे पूरी ताकत से स्विंग कराते थे." रैना को सबसे सफल भारतीय खिलाड़ियों में से एक माना जाता है लेकिन उनके करियर की शुरुआत उस तरह से नहीं हुई जैसा उन्होंने सोचा था. जुलाई 2005 में रैना ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला. उन्हें किसी और ने नहीं बल्कि मुथैया मुरलीधरन ने पहली गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट किया था. रैना ने उस समय को याद करते हुए कहा, "मैंने 2005 में श्रीलंका के खिलाफ अपना डेब्यू किया था और मुरली का सामना करते हुए पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Former Indian cricketer Suresh Raina named MS Dhoni as the toughest bowler know all details
Short Title
'MS Dhoni सबसे खतरनाक गेंदबाज हैं', Suresh Raina का ये बयान सुनकर शमी और बुमराह
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Former Indian cricketer Suresh Raina named MS Dhoni as the toughest bowler know all details
Caption

Former Indian cricketer Suresh Raina named MS Dhoni as the toughest bowler know all details

Date updated
Date published
Home Title

'MS Dhoni सबसे खतरनाक गेंदबाज हैं', Suresh Raina का ये बयान सुनकर शमी और बुमराह भी हो जाएंगे हैरान