डीएनए हिंदी: इग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट आज से शुरू होगा. ओल्ड ट्रैफर्ड की गेंदबाजों की पसंद वाली पिच पर बल्लेबाजों के धैर्य का अहम टेस्ट होने वाला है. मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम है क्योंकि आस्ट्रेलिया इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है और अगर चौथा टेस्ट जीतती है तो वह सीरीज जीत जाएगी. वहीं इंग्लैंड के लिए यह मैच सीरीज में बने रहने के लिए अहम है. ऐसे में दोनों ही टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है.
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में ही सीरीज जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी प्लानिंग की है और अपनी बदली हुई प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. एक तरफ जहां अपनी खराब फॉर्म से जूझने के बावजूद डेविड वॉर्नर को फिर से कप्तान पैट कमिंस ने मौका दिया है तो वहीं टीम में गेंदबाज जेम्स हेजलवुड की वापसी हुई है. साथ ही एक अतिरिक्त बल्लेबाज पर भरोसा जताते हुए टीम में कैमरून ग्रीन को शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें- ओल्ड ट्रैफर्ड में सीरीज जीतेगी ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैड करेगी बराबरी, जानें आखिर क्या कहती है पिच?
पिछले मैच में चोटिल थे ग्रीन
ऑस्ट्रेलिया ने तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड और स्पिनर टॉड मर्फी को प्लेइंग इलेवन से बाहर करते हुए पेसर जोश हेजलवुड और ऑलराउंडर कैमरोन ग्रीन को टीम में शामिल किया है. पिछले मैच में चोट के कारण ग्रीन को टीम ने नहीं खिलाया था. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजी और बल्लेबाजी में दोनों पक्षों को मजबूत करने के अपने प्लान के तहत इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी.
यह भी पढ़ें- कौन हैं Vidwath Kaverappa, जिन्होंने दलीप ट्रॉफी के फाइनल में गेंदबाजी से बल्लेबाजों को किया ढेर
नहीं है कोई स्पिनर
हैरानी की बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में कोई स्पिनर नहीं है. मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड तेज गेंदबाजी करते हैं. इसके अलावा ऑलराउंडर कैमरोन ग्रीन और मिचेल मार्श भी तेज गेंदबाजी करते हैं. इसे ऑस्ट्रेलिया के लिहाज से एक रिस्क माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें- बाबर आजम को मिला नया लाल, विदेशी धरती पर पहली ही पारी में ठोका शतक
क्या है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन 11
बेन डकेट, जैक क्रॉउली, मोइन अली, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान) और जोश हेजलवुड.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

ENG vs AUS 4th Test
ENG के खिलाफ AUS ने प्लेइंग इलेवन में किए दो बड़े बदलाव, चौथे टेस्ट में एशेज जीतने पर नजर