डीएनए हिंदी: इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने पांचवें एशेज टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास (Stuart Broad Retirement) लेने का ऐलान कर दिया है. इस फैसले से उन्होंने अपने फैंस को हैरान कर दिया. स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड टेस्ट टीम के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने क्रिकेट इतिहास में टेस्ट में 600 से अधिक विकेट लिए हैं. अपने 17 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर में ब्रॉड ने कई आयम देखें हैं. उन्होंने अपने नाम कर कीर्तिमान किए हैं तो अपने खेल से दुनिया के हर कोने में फैंन फॉलोइंग भी हासिल की है. ब्रॉड ने सुनहरे करियर में एक ऐसा पल भी देखा जब उन्हें खुद विश्वास नहीं हो रहा था कि उन्होंने कैसी गेंदबाजी कर दी. 2007 टी20 वर्ल्डकप के एक मुकाबले में भारत के युवराज सिंह ने एक ओवर में छह छक्के मार दिए थे. 

ये भी पढ़ें: 3 मैच में पूरी चीन की टीम मिलकर भी नहीं बना सकी 100 रन, म्यांमार से होगी कांटे की टक्कर

2015 क्रिकेट वर्ल्डकप के बाद व्हाइट बॉल से संन्यास लेने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड के लिए वह सबसे बड़ा जख्म है. वह टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के एक ओवर में छह छक्के खाने वाले इतिहास के पहले गेंदबाज बन गए. टी20 वर्ल्डकप के सुपर फोर मुकाबले में भारत के खिलाफ एक मैच में युवराज सिंह ने ब्रॉड को लगातार छह छक्के मारे थे. यह ओवर इतिहास में दर्ज हो गया और आज भी इसे शायद ही कोई भूल पाया होगा. ब्रॉड ने शनिवार को अपने संन्यास की घोषणा करते समय भी उस ओवर के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि यह उनके करियर का एक महत्वपूर्ण पल था.

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने कहा, “हां,  स्पष्ट रूप से बहुत कठिन दिन था, मैं उस कितने साल का था, 21, 22? मैंने बहुत कुछ सीखा, मैंने उस अनुभव से एक पूरी मेंटल रूटीन तैयार की. ब्रॉड ने अंतिम एशेज टेस्ट के तीसरे दिन के बाद कहा, "मैंने अपनी तैयारी में जल्दबाजी कर दी थी, गेंद से पहले मेरी कोई रूटीन नहीं थी, मेरा कोई फोकस नहीं था."

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के 'Bazball' पर भारी पड़ रहा ऑस्ट्रेलिया का क्लास, पांचवां टेस्ट जीतने से इतने रन दूर

ब्रॉड ने कहा कि युवराज के खिलाफ अनुभव ने उनकी मानसिकता को मजबूत करने में मदद की और बेन स्टोक्स का उदाहरण भी दिया, जो टी20 विश्व कप के 2016 संस्करण में इसी तरह की कठिन स्थिति से गुजरे थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ खिताबी मुकाबले के अंतिम ओवर में ऑलराउंडर ने लगातार चार छक्के खाए थे. कार्लोस ब्रैथवेट ने 4 गेंद में मैच खत्म कर कैरेबियाई टीम को ट्रॉफी दिलाई थी. तब से स्टोक्स ने न सिर्फ इंग्लैंड को 2019 और 2022 में वनडे और टी20 वर्ल्ड कप जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, बल्कि पिछले साल टेस्ट में शानदार कप्तानी भी की.

"उस अनुभव के बाद मैंने अपना 'फाइटर मोड' शुरू कर दिया,.मैं चाहता हूं कि ऐसा न हो. उससे मुझे आज तक प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए मजबूत किया है और मुझे काफी हद तक आगे बढ़ाया है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच केनिंगटन ओवल में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी एशेज 2023 टेस्ट मुकाबले में ब्रॉड आखिरी बार खेलते नजर आएंगे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
eng vs aus ashes 2023 stuart broad vs yuvraj singh 6 sixes england fast bowler breaks-silence-on-mental-impact
Short Title
Yuvraj Singh के 6 छक्कों ने बदल दी Stuart Broad की जिंदगी, तेज गेंदबाज ने बताई अ
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
eng vs aus ashes 2023 stuart broad vs yuvraj singh 6 sixes england fast bowler breaks-silence-on-mental-impact
Caption

eng vs aus ashes 2023 stuart broad vs yuvraj singh 6 sixes england fast bowler breaks-silence-on-mental-impact

Date updated
Date published
Home Title

युवराज के 6 छक्कों ने बदल दी ब्रॉड की जिंदगी, तेज गेंदबाज ने बताई अपनी मेंटल स्थिति