डीएनए हिंदी: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज के चौथे मुकाबले में इंग्लैंड की पहली पारी 592 रन पर ऑलआउट हो गई है. इस तरह ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के आधार पर 275 रन की बढ़त हासिल कर ली है. इस पारी में जॉनी बेयरस्टो 99 रन बनाकर नाबाद रहे और अपना शतक पूरा नहीं कर पाए. 10वें विकेट के लिए एंडरसन के साथ बेयरस्टो ने  66 रन की साझेदाीर की और टीम को 600 के करीब पहुंचाया. बेयरस्टो ने अपनी पारी में 10 चौके और 4 बेहतरीन छक्के लगाए. 

ये भी पढ़ें: कोहली ने जड़ा करियर का 76वां शतक, सचिन तेंदुलकर को इस मामले में छोड़ा पीछे

इससे पहले लंच तक इंग्लैंड ने आठ विकेट पर 506 रन बनाकर 189 रन की बढ़त हासिल कर ली थी. इंग्लैंड को एशेज सीरीज में बने रहने के लिए इस टेस्ट में जीत दर्ज करना जरूरी है. आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने शुक्रवार को पहला विकेट बेन स्टोक्स के रूप में लिया जिससे इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 437 रन हो गया, तब टीम की बढ़त 120 रन की हो गयी थी. लार्ड्स और हेडिंग्ले में क्रमश: 155 रन और 80 रन की पारी खेलने वाले स्टोक्स की एक और महत्वपूर्ण पारी बल्ले का अंदरूनी किनारा लगाने से समाप्त हुई. 

मिचेल स्टार्क अजीब तरह से कंधे के बल गिरने से बाद गुरुवार को मैदान छोड़कर चले गये थे. उन्होंने 91वें ओवर में नयी गेंद ली. इसके बाद तुरंत ही रन गति धीमी हो गयी क्योंकि स्टार्क के इस ओवर में एक ही रन बना. अगले ओवर में जोश हेजलवुड की गेंद पर इंग्लैंड के खिलाड़ी दो रन ही बना सके जिसमें उभरते हुए स्टार हैरी ब्रुक का विकेट भी शामिल रहा जिन्होंने 61 रन बनाये. स्टार्क ने बाउंड्री पर उनका विकेट लपका. इस समय इंग्लैंड की बढ़त 157 रन की हो गयी थी. स्टार्क ने फिर 93वें ओवर में 12 रन दिये और अगले ही ओवर में क्रिस वोक्स को हेजलवुड ने शून्य पर पवेलियन भेज दिया.

ये भी पढ़ें: मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड की पकड़ मजबूत, कंगारू गेंदबाजों को एक एक विकेट के लिए तरसाया

मार्क वुड, हेजलवुड का शिकार हुए. इंग्लैंड ने सुबह चार विकेट पर 384 रन से आगे खेलना शुरु किया तब उसकी कुल बढ़त 67 रन की थी. आस्ट्रेलिया की पहली पारी 317 रन पर सिमट गयी थी. मार्नस लाबुशेन और मिचेल मार्श ने 51-51 रन की पारी खेली. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाजी 50 के आंकड़े को नहीं छू सका. पहले दो टेस्ट में शानदार फॉर्म में दिखने वाले स्टीव स्मिथ 41 रन बनाकर पवेलियन लौटे तो ट्रेविस हेड ने 48 रन बनाए. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
eng vs aus 4th test jonhy bairstow could complete his century against australia at manchester england vs aus
Short Title
टेस्ट में Jonhy Bairstow ने खेली टी20 वाली पारी, 99 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
eng vs aus 4th test jonhy bairstow could complete his century against australia at manchester england vs aus
Caption

eng vs aus 4th test jonhy bairstow could complete his century against australia at manchester england vs aus

Date updated
Date published
Home Title

टेस्ट में बेयरस्टो ने खेली टी20 वाली पारी, 99 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे