डीएनए हिंदी: इंग्लैंड ने जैक क्राउली के 189 रन की मदद से आस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार को चौथे एशेज टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने बढ़त हासिल कर ली है. इंग्लैंड ने चाय के ब्रेक तक पहली पारी में दो विकेट गंवाकर 239 रन बना लिए थे. इसके बाद क्राइली और रुट ने स्कोर को आगे बढ़ाया. इससे पहले आस्ट्रेलियाई टीम सुबह पहली पारी में 317 रन पर सिमट गयी थी. क्राउली ने मोईन अली (54 रन) के साथ 152 गेंद में 121 रन की भागीदार की और फिर जो रूट के साथ दोहरे शतक में बदल गई. रूट अपने शतक से चूक गए तो क्राइली 189 रन बनाकर ग्रीन की गेंद पर बोल्ड हो गए.
ये भी पढ़ें: पोर्ट ऑफ स्पेन में भारतीय ओपनर्स ने किया कमाल, जायसवाल के साथ रोहित ने बनाया ये रिकॉर्ड
इंग्लैंड को अगर सीरीज में बने रहना है तो उसे इस मैच में जीत हासिल करनी होगी. उसने आस्ट्रेलिया को पहले ही बता दिया था कि वह जल्द से जल्द नतीजा हासिल करने की कोशिश करेगी क्योंकि शनिवार को बारिश की भविष्यवाणी की गयी है जिससे दिन का खेल खराब हो सकता है. अगर इंग्लैंड इस मैच में जीत हासिल नहीं कर पाता है तो आस्ट्रेलिया एशेज खिताब जीत लेगा. इंग्लैंड का स्कोर लंच तक एक विकेट पर 61 रन था, टीम ने इसके बाद के सत्र में 25 ओवर में 178 रन जोड़े.
First fifty - 67 balls.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 20, 2023
Next fifty - 26 balls.
Zak Crawley has put on a masterclass in the Ashes! pic.twitter.com/X9u7DKGC6Y
आस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस काफी खर्चीले रहे. सिर्फ मिचेल स्टार्क ही दो विकेट झटक सके. इंग्लैंड ने पहला सैकड़ा बनाने के लिए 22.1 ओवर लिये जबकि दूसरा सैकड़ा 13.2 ओवर में ही बना लिया. क्राउली ने लंच के बाद अली से पहले अर्धशतक पूरा किया जो सीरीज में उनका दूसरा पचासा था. सीरीज के लिए टेस्ट संन्यास से वापसी करने वाले अली ने साढ़े चार साल में अपना पहला अर्धशतक जमाया. उन्हें 53 रन पर जीवनदान मिला लेकिन 54 रन पर आउट हो गये जिससे स्कोर दो विकेट पर 130 रन हो गया.
सबसे तेज शतक जड़ने वाले दूसरे ओपनर
क्राउले ने 93 गेंद में अपना शतक पूरा किया जो इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज का टेस्ट इतिहास में दूसरा सबसे तेज सैकड़ा रहा. इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड के लिए 86 गेंद में सबसे तेज शतक बनाया था. पहले सत्र में इंग्लैंड ने तीसरे ही ओवर में बेन डकेट का विकेट गंवा दिया. क्राउले जब 12 रन के स्कोर पर थे, तब डेविड वॉर्नर के हाथों कैच आउट होने से बचे. फिर उन्हें 20 रन पर आउट दिया गया और उन्होंने रिव्यू लिया जिसमें वह सफल रहे क्योंकि गेंद लेग स्टंप से करीब से चूक गयी थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
क्राउली ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को कूटा, बन गए दूसरे सबसे तेज शतक जड़ने वाले ओपनर