दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का 32वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. डीसी और आरआर के बीच ये एक रोमांचक मुकाबला हो सकता है. आरआर को इस सीजन प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए इस मैच को जीतने बेहद जरूरी होगा. क्योंकि एक हार के बाद टीम की उम्मीदें बेहद कम हो जाएंगी. लेकिन दिल्ली को दिल्ली में हराना इतना आसान नहीं होगा. हालांकि आप इस रोमांचक मैच से इन खिलाड़ियों को चुनकर अपनी परफेक्ट ड्रीम 11 टीम बना सकते हैं.
दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल में अब तक 29 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान राजस्थान की टीम ने 15 मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि दिल्ली की टीम 14 बार जीती है. इन आंकड़ों को देखने के बाद ऐसा कहा जा सकता है कि दोनों ही टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती है.
DC vs RR ड्रीम 11 टीम
- कप्तान- केएल राहुल
- उपकप्तान- कुलदीप यादव
- विकेटकीपर- संजू सैमसन
- ऑलराउंडर- अक्षर पटेल, वानिंदु हसरंगा
- बल्लेबाज- करुण नायर, ट्रिस्टन स्टब्स, यशस्वी जायसवाल
- गेंदबाज- जोफ्रा आर्चर, मुकेश कुमार, मिचेल स्टार्क
- इम्पैक्ट प्लेयर- रियान पराग
दिल्ली-राजस्थान की पूरी टीम
डीसी- केएल राहुल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, फाफ डु प्लेसिस, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकांडे, विप्रज निगम, अजय मंडल, मानवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, टी. नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा और कुलदीप यादव.
आरआर- संजू सैमसन, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल राठौड़, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, नितीश राणा, युद्धवीर सिंह, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा और संदीप शर्मा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

DC vs RR
दिल्ली-राजस्थान मैच से इन प्लेयर्स को चुनकर बनाए परफेक्ट ड्रीम 11, इन्हें बनाए कप्तान-उपकप्तान