आईपीएल 2025 का 60वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. एक हफ्ते के आईपीएल स्थगित के बाद दोनों टीमें पहली बार मैदान पर उतरने वाली है. शुभमन गिल के सामने अक्षर पटेल की चुनौती होगी और अगर जीटी की टीम ये मुकाबला जीतती है, तो वो प्लेऑफ में क्वालिफाई कर लेगी. लेकिन दिल्ली को उसके घर पर हराना इतना आसान नहीं होगा. ऐसे में दिल्ली के लिए ये जीत बहुत जरूरी होने वाली है. आइए जानते हैं कि पिच से किसे साथ मिलने वाला है.यहां गेंदबाज या बल्लेबाद किसका बोलबाला होगा.
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रही है. दिल्ली का ये मैदान काफी छोटा है, जिससे बल्लेबाजों को खूब फायदा मिलता है. छोटी बाउंड्री के कारण टीम 200 का आंकड़ा पार कर लेती है. पिछले चार मैचों में यहां पर दो पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीत हासिल की है और एक रनों का पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. हालांकि एक बार सुपर ओवर से नतीजा निकला था. ऐसे में टॉस इस मैदान पर अहम भुमिका निभाता है.
डीसी बनाम जीटी हेड टू हेड
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक 6 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान दिल्ली ने 3 मैच जीते हैं, जबकि गुजरात ने भी 3 ही मैच जीते हैं. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है. हालांकि दोनों टीमों का पलड़ा बराबर ही है.
दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम
के.एल. राहुल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, फाफ डु प्लेसिस, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, अजय मंडल, मानवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, टी. नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा और कुलदीप यादव.
गुजरात टाइटंस की पूरी टीम
शुभमन गिल, जोस बटलर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, शेरफेन रदरफोर्ड, ग्लेन फिलिप्स, निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद। अरशद खान, साई किशोर, जयंत यादव, करीम जनत, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, मानव सुथार, गेराल्ड कोएत्ज़ी, गुरनूर सिंह बरार, इशांत शर्मा, कुलवंत खेजरोलिया, राहुल तेवतिया और राशिद खान.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

DC vs GT pitch Report
DC vs GT pitch Report: दिल्ली में लगेगा रनों का अंबार या गेंदबाज होंगे हावी? जानें कैसी है पिच रिपोर्ट