डीएनए हिंदी: क्रिकेट के मैदान पर ऐसे कई रन आउट के मामले देखने को मिलते हैं, जिसे देख आप हैरान रह जाते हैं. कभी आप फील्डर की तारीफ करते हैं तो कभी आसान मिसफील्ड की वजह से आलोचना भी करते हैं. आपने कभी न कभी स्ट्राकर बल्लेबाज की वजह से नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज को भी आउट होते देखा होगा. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में एक ऐसा रनआउट देखने को मिलता है जिसे देख नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज भी हैरान रह जाता है. वह स्ट्राइकर बल्लेबाज को देखता रह जाता है. मामला एक लोकल मैच का है, जहां बल्लेबाज गेंद को खेलने के बाद उसे जाकर खुद पकड़ता है और फिर गेंदबाज की ओर फेंक देता है. इसी दौरान नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज को पवेलिनय जाना पड़ता है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने उगला भारत के खिलाफ जहर, नहीं चाहता पाकिस्तान वर्ल्डकप के लिए जाए भारत
इस मुकाबले में स्ट्राइकर बल्लेबाज गेंद खेलता है और फिर खुद ही उसे पकड़कर गेंदबाज को सौंप देता है. इस दौरान नॉन स्ट्राइक पर खड़ा बल्लेबाज रन लेने के लिए आधे क्रीज को भी पार कर जाता है. जैसे ही वह देखता है कि स्ट्राइकर बल्लेबाज ने गेंद को वापस नॉन स्ट्राइकर एंड पर फेंक दिया है. वह उदासी से स्ट्राइकर बल्लेबाज की ओर देखने लगता है और गेंदबाज गेंद को पकड़कर स्टंप्स उड़ा देता है.आपने इससे पहले ऐसा जरूर देखा होगा कि बल्लेबाज द्वारा शॉट खेले जाने के बाद गेंद बॉलर के हाथ से लगकर स्टंप्स पर लग जाती है और नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज के क्रीज से बाहर होने की वजह से उसे अपनी विकेट गंवानी पड़ती है. हालांकि ऐसा मामला शायद ही कभी घटा है ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए 'दुश्मन न करे दोस्त ने वो काम किया है' गाने के साथ मिक्स किया है.
ये भी पढ़ें: भारतीय फुटबॉल टीम ने रचा नया कीर्तिमान, लेबनान को हराकर बना इंटरकांटिनेंटल चैम्पियन
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

cricket news non striker batsman got run out by striker throw watch funny cricket video
बल्लेबाज ने ही गेंद पकड़कर नॉन स्ट्राइकर को कराया रन आउट, वीडियो देख आप भी नहीं रोक पाएंगे हंसी