क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्राका के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए 15 सदस्यी टीम का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला 11 से 15 जून तक खेला जाएगा. पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम जल्द ही WTC फाइनल के लिए अपनी तैयारियों में जुट जाएगी. लेकिन ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों को लिए सबसे बड़ी चुनौती आईपीएल 2025 है, जो 3 जून तक खेला जाएगा. आइए जानते हैं कि आईपीएल 2025 में कितने ऑस्ट्रेलियन प्लेयर्स खेल रहे हैं और स्क्वाड कैसा है.
WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमैन, स्कॉट बोलैंड, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और बीयू वेबस्टर.
ट्रेवलिंग रिजर्व- ब्रेंडन डोगेट
आईपीएल 2025 का हिस्सा हैं ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
आपको बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए जिस टीम की घोषणा की है. उस स्क्वाड में कई बड़े नाम ऐसे हैं, जो आईपीएल 2025 का हिस्सा है. आईपीएल 2025 17 मई से 3 जून तक खेला जाएगा. वहीं पैट कमिंस और ट्रेविस हेड सनराइजर्स टीम का हिस्सा हैं. जोश हेजलवुड आरसीबी, जोश इंग्लिश पंजाब किंग्स और मिचेल स्टार्क दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल खेलेंगे या नहीं.
कब और कहां होगा WTC Final?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 11 जून से 15 जून तक खेला जाएगा. ये मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होना है, जो इंग्लैंड के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में आयोजित होगा.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिया बड़ा बयान
टीम की घोषणा के साथ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा बयान भी दिया है. उन्होंने कहा, "क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों के व्यक्तिगत निर्णय में उनका समर्थन करेगा कि वो भारत लौटना चाहते हैं या नहीं. टीम प्रबंधन उन खिलाड़ियों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी पर काम करेंगे, जो बचे हुए आईपीएल मैचों में खेलना चाहते हैं. हम सुरक्षा व्यवस्था और संरक्षा के संबंध में आस्ट्रेलियाई सरकार और BCCI के साथ संपर्क बनाए हुए हैं."
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

WTC Final 2025 Squad
ऑस्ट्रेलिया ने किया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम का ऐलान, IPL 2025 के इतने प्लेयर्स स्क्वाड में शामिल