चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी खराब प्रदर्शन को लेकर फैंस के निशाने पर हैं.वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल ने एमएस धोनी का बचाव किया. क्योंकि भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी को चेन्नई सुपर किंग्स में अपनी नई भूमिका के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.
एम एस धोनी आरसीबी के खिलाफ मैच में नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. जिस पर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा था. क्रिस गेल ने धोनी के आलोचकों को कड़ी चेतावनी दी है. क्योंकि चेन्नई के पूर्व कप्तान से संन्यास की मांग बढ़ रही है.
धोनी के समर्थन में उतरे गेल
क्रिस गेल ने कहा कि धोनी IPL में ढेर सारा वैल्यू लेकर आते हैं. आप जितना हो सके उतने लंबे समय तक उन्हें मैदान पर देखना चाहते हैं. आप चाहते हैं कि वो रुकें. आप उन पर कोई दबाव नहीं बनाना चाहेंगे.
Chris Gayle doesn’t want MS Dhoni to retire from IPL 🐐👑#CricketTwitter #IPL2025 #msdhoni #CSK pic.twitter.com/JBBEh8hoze
— InsideSport (@InsideSportIND) April 1, 2025
जब उनको लेकर शोर-शराबा शुरू होता है, तो लोग ऐसे महान खिलाड़ी और जबरदस्त इंसान को गलत मैसेज देने लगते हैं. आप धोनी जैसे इंसान को ऐसा संदेश नहीं देना चाहेंगे, क्योंकि वो IPL में बहुत अधिक योगदान देते हैं.
श्रीकांत ने दी चेन्नई को बड़ी सलाह
भारत के पूर्व बल्लेबाज और मुख्य चयनकर्ता श्रीकांत ने सीएसके को अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव करने की सलाह दी है. वो टॉप ऑर्डर में डेवोन कॉनवे खेलते हुए देखना चाहते हैं. उन्होंने रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने को लेकर समर्थन किया है. मगर श्रीकांत का कहना है कि टीम प्रबंधन गेंद से उनकी भूमिका में बदलाव करे.
उन्होंने आगे कहा कि कॉनवे को जेमी ओवरटन की जगह आना चाहिए और साथ ही अंशुल कंबोज को भी इलेवन में लाना चाहिए. अश्विन को बाहर मत करो, लेकिन उसे पावरप्ले में गेंदबाजी करने से रोको. वो 7-18 ओवरों के बीच ज्यादा प्रभावी हो सकता है. मैं त्रिपाठी को बाहर करूंगा और कंबोज को लाऊंगा और फिर ओवरटन की जगह कॉनवे को लाऊंगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

धोनी को ड्राप करने की सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस तो समर्थन में आए Chris Gayle, चीका ने CSK को दिया ये मंत्र