डीएनए हिंदी: भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज (Ind Vs WI) के लिए टीम इंडिया में चेतेश्वर पुजारा का चयन नहीं हुआ है. उनके सलेक्शन नहीं होने के साथ ही ऐसे सवाल उठ रहे हैं कि क्या टीम इंडिया की इस दौर की दीवार ढह गई है? वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की दोनों पारियों में पुजारा जिस तरह से आउट हुए हैं उसे लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. कमेंटेटर्स ने उस वक्त ही दबी जुबान में कह दिया था कि शायद ए शानदार करियर का पटाक्षेप हो गया है. हालांकि सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज उनकी वापसी को अब भी मुमकिन मान रहे हैं. खुद टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज ने भी संकेत दिए हैं कि वह रिटायरमेंट के बारे में नहीं सोच रहे हैं.

पुजारा की वापसी लग रही है मुश्किल 
चेतेश्वर पुजारा के लिए टीम में दोबारा अपनी जगह बनाना इतना आसान नहीं है, बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने शतक लगाया था तब करीब 3 साल बाद वह टेस्ट में शतक जड़ने में कामयाब हुए थे. ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन उनके आउट होने के तरीके पर भी सवाल उठ रहे हैं. ऐसा लग रहा था कि शायद तकनीकी रूप से मजबूत इस बल्लेबाज के अंदर बॉल पढ़ने की पहले जैसी क्षमता नहीं रही. टीम इंडिया भविष्य की ओर देख रही है और ऐसे में 36 साल के पुजारा के आगे के विकल्प भी देखे जा रहे हैं. पृथ्वी शॉ और सरफराज खान जैसे खिलाड़ी बारी का इंतजार कर रहे हैं जबकि मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव को अब तक ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. इन तथ्यों को देखते हुए लगता है कि पुजारा के लिए वापसी मुमकिन नहीं है.  

यह भी पढ़ें: 40 साल पहले लॉर्ड्स में आज के दिन लहराया था परचम, देखें उस जश्न की तस्वीरें

नंबर 3 की जगह कौन लेगा, यह सवाल बड़ा 
चेतेश्वर पुजारा ने टीम से बाहर होने के बाद भी काउंटी क्रिकेट खेलते रहने का ऐलान किया है. इससे पहले भी वह काउंटी और घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन के दम पर वापसी कर चुके हैं. इसके बाद दूसरा बड़ा सवाल है कि नंबर 3 की पोजिशन जो टेस्ट में सबसे अहम होती है वहां उनकी जगह कौन ले सकता है. शुभमन गिल बतौर ओपनर सेट हो चुके हैं जबकि ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल का नैचुरल टैलेंट ओपनर बल्लेबाज का ही है. तीसरे नंबर वेस्टइंडीज दौरे पर किस खिलाड़ी को आजमाया जाता है और उसका प्रदर्शन कैसा रहता है, यह देखना भी महत्वपूर्ण होगा. टेस्ट क्रिकेट में अजिंक्य रहाणे ने शानदार वापसी की है और पुजारा के लिए भी सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज ऐसी ही उम्मीद कर रहे हैं. पुजारा के करियर को पूरी तरह से खत्म मानना इस लिहाज से जल्दबाजी ही है.

यह भी पढ़ें: टीम में जगह नहीं मिलने पर सरफराज खान का छलका दर्द, सेलेक्टर्स को दिया करारा जवाब

चयनकर्ताओं को अब भी है पुजारा पर भरोसा, दिए ऐसे संकेत 
चयनकर्ताओं ने भले ही वेस्टइंडीज दौरे के लिए चेतेश्वर पुजारा का चयन नहीं किया है लेकिन उन्होंने नंबर 3 के लिए जिन दो युवा खिलाड़ियों को चुना है वे मुख्य रूप से ओपनर हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि यह एक संकेत हो सकता है कि पुजारा अगर अपनी फॉर्म वापस पा लें तो उनकी टीम में वापसी मुमकिन है. अब तक चयनकर्ताओं या खुद कप्तान और कोच की तरफ से ऐसा बयान नहीं आया है जिसमें स्पष्ट तौर पर यह कहा गया हो कि आगे पुजारा के नाम पर विचार नहीं होगा. इससे पहले रिद्धिमान साहा के बारे में कोच और चयनकर्ताओं ने स्पष्ट कर दिया था कि उन्हें फोन पर कह दिया गया है कि आगे भी उनके नाम पर विचार नहीं होगा और भविष्य के लिए नए टैलेंट तैयार किए जा रहे हैं.

ऐसा है चेतेश्वर पुजारा का करियर 
चेतेश्वर पुजारा के टेस्ट करियर की बात करें तो वह एक बड़े खिलाड़ी के रिकॉर्ड की गवाही देते हैं. उन्होंने भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेले हैं और 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उनके नाम 19 शतक और 35 अर्धशतक भी दर्ज हैं. उन्होंने 3 दोहरा शतक भी लगाया है और इस लिहाज से उनका करियर चमकदार कहा जा सकता है. अब देखना है कि यह खिलाड़ी फिर से टीम में अपनी जगह बना पाता है या नहीं.

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
cheteshwar pujara test career over or can make a comeback in team india know all possible scenario
Short Title
Cheteshwar Pujara Career: चेतेश्वर पुजारा का करियर हो गया खत्म या करेंगे वापसी,
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Cheteshwar Pujara Career
Caption

Cheteshwar Pujara Career

Date updated
Date published
Home Title

चेतेश्वर पुजारा को टीम में दोबारा चाहते हैं रोहित शर्मा, समझें नंबर 3 की जगह पर ओपनर क्यों चुने गए?