पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) का आयोजन होने वाला है. बीसीसीआई (BCCI) ने स्पष्ट कर दिया है कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी. ऐसे में हाईब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट कराने की चर्चा चल रही है. पाकिस्तान के हालात देखते हुए आयोजन की मेजबानी छिनने की भी अटकलें हैं. इन सबके बीच पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने बीसीसीआई पर अपना गुस्सा निकाला है. उन्होंने उम्मीद जताई कि आईसीसी (ICC) इस पूरे विवाद का हल समय रहते निकालेगा.
शाहिद अफरीदी ने किया PCB का समर्थन
शाहिद अफरीदी ने हाईब्रिड मॉडल का विरोध करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'BCCI ने खेलों को राजनीति से जोड़कर अंतर्राष्ट्रीट क्रिकेट के लिए भी अनिश्चितता की स्थिति पैदा कर दी है. पीसीबी के हाईब्रिड मॉडल के विरोध के फैसले का मैं पूरी तरह से समर्थन करता हूं. पाकिस्तानी टीम ने अब तक 5 बार भारत का दौरा किया है और खास तौर पर हमने सुरक्षा कारणों कभी हवाला नहीं दिया है. इनमें 26/11 हमलों के बाद व्हाइट बॉल द्विपक्षीय सीरीज भी शामिल है.' उन्होंने आईसीसी से निष्पक्षता की अपील करते हुए सही फैसला लेने की उम्मीद जताई है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 नीलामी में बिकने वाले सबसे बूढ़े खिलाड़ी
हाईब्रिड मॉडल का विरोध कर रहा है PCB
बीसीसीआई ने हाईब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट के आयोजन का विकल्प दिया है. इसमें भारतीय टीम के मुकाबले यूएई या किसी न्यूट्रल वेन्यू पर कराए जा सकते हैं. हालांकि, पीसीबी इस प्रस्ताव का विरोध कर रहा है. इससे पहले एशिया कप का आयोजन भी हाईब्रिड मॉडल में किया गया था. दूसरी ओर पाकिस्तानी टीम भारत का दौरा वर्ल्ड कप के लिए कर चुकी है. इससे पहले टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी पाकिस्तान की टीम ने भारत का दौरा किया था.
यह भी पढे़ं: IPL 2025 में इन दिग्गजों को किसी ने 1000 में भी नहीं खरीदा
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Champions Trophy की मेजबानी विवाद पर भड़के अफरीदी, BCCI को ही देने लगे नसीहत