चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई में खेला जाना है. जिसकी वजह से भारत के सभी फैंस की नजर इस मैच पर होगी. क्योंकि ग्रुप में 1 भी हार टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका दे सकता है. बांग्लादेश की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से दूसरी बार भिड़त होगी. 

भारत बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीतकर पाकिस्ता से महामुकाबला खेलना चाहेगी. लेकिन ये मैच टीम इंडिया के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाले हैं. क्योंकि पिछले 5 वनडे मैचों में बांग्लादेश का पलड़ा भारत से भारी है. आइए देखें क्या कहते हैं आंकड़े

भारत बनाम बांग्लादेश के पिछले 5 मैचों के रिकॉर्ड 

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए पिछले 5 मैचों में इंडिया ने 2 तो वही बांग्लादेश ने 3 मुकाबले जीते हैं. दोनों टीमें आखिरी बार वनडे विश्व कप 2023 में भिड़ी थी. तब भारत को 7 विकेट से जीत मिली थी. 

वही 2023 के एशिया कप में बांग्लादेश ने भारत को 6 रन से शिकस्त दे दी थी. वही 2022 में भारत ने बांग्लादेश को 227 रनों के अंतर से मात दी थी. इस मैच से पहले बांग्लादेश को 2 लगातार एकदिवसीय मुकाबले में भारत के लिए जीत मिली थी. 

दुबई में कैसा है भारत का रिकॉर्ड 

भारत और बांग्लादेश की टीम ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 2 मैच खेले हैं. जिसमें टीम इंडिया को जीत मिली थी. ये दोनों मैच ही 2018 एशिया कप का हिस्सा था. 

भारत ने दुबई में कुल 6 मैच खेले हैं. जिसमें इंडिया को 5 में जीत मिली है. जबकि सिर्फ 1 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. 

स्पिन गेंदबाजों का रह सकता है दबदबा 

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के स्कॉड में 5 स्पिन गेंदबाजों को जगह दी है. ऐसे में उम्मीद है कि बांग्लादेश के खिलाफ मैच के प्लेइंग इलेवन में कम से कम 3 स्पिनर खेलने वाले ही हैं. 

ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार दुबई में खेले गए पिछले 10 वनडे मैचों में सिर्फ एक बार कोई टीम 250 से अधिक रन बना सकी हैं. दुबई की पिच स्पिन गेंदबाजों को मदद कर सकती हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Champions Trophy 2025 India vs Bangladesh Head-to-head record as IND face BAN to kick off campaign in Dubai
Short Title
पिछले 5 वनडे में भारत पर भारी पड़ा है बांग्लादेश, कर सकता है उलटफेर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ban vs ind
Date updated
Date published
Home Title

IND vs BAN: पिछले 5 वनडे में भारत पर भारी पड़ा है बांग्लादेश, चैंपियंस ट्रॉफी में कर सकता है उलटफेर

Word Count
378
Author Type
Author
SNIPS Summary
IND vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मुकाबले में भारत और बांग्लादेश की टीम आमने-सामने होगी. इस मैच में जीत दर्ज करके भारतीय टीम अपने सफर की आगाज करना चाहेगी. मगर बांग्लादेश के खिलाफ ऐसा आसान नहीं होने वाला है.