चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब रोमांचक मोड़ पर आकर खड़ा हो गया है. 2 टीमें सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है. जबकि आज एक और टीम का सफर चैंपियंस ट्रॉफी से खत्म हो सकता है. इंग्लैंड और अफगानिस्तान को अपने-अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो वाला मैच हो गया है. 

अफगानिस्तान की टीम के बाद विश्व के सबसे अच्छे स्पिन गेंदबाज मौजूद है. जो इंग्लैंड को अपनी जाल में फंसा सकते हैं. लेकिन उनकी टीम की बल्लेबाजी एक संकट का विषय जरुर है. 

देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड 

इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच अबतक कुल 3 वनडे मैच खेले गए हैं. जिसमें 2 में इंग्लैंड को जीत मिली है. तो वही एक मुकाबला अफगानिस्तान के नाम रहा है.

वनडे विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड को उलटफेर का शिकार बना दिया था. ऐसे में इंग्लैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान को हल्के में नही लेगी. 

ग्रुप बी की अंकतालिका हुई रोमांचक

ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का मैच बारिश की वजह से धुल जाने पर अंकतालिका काफी रोमांचक हो गई है. क्योंकि अब कोई भी टीम खेल कर सकती है. रनरेट की वजह से साउथ अफ्रीका की टीम टॉप पर मौजूद है.

उसका अगला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ होना है. अगर अफ्रीका वो मैच जीत जाती है. तो उसकी जगह सेमीफाइनल में पक्की हो जाएगी. वही ऑस्ट्रेलिया के सामने भी यही स्थिति है. जबकि इंग्लैंड और अफगानिस्तान दोनों को अगले 2 मैच में जीत दर्ज करनी होगी.  

अफगानिस्तान और इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंडः फिल साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड

अफगानिस्तानः रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Champions Trophy 2025 england vs afghanistan Match Preview Do And Die Situation For Both teams
Short Title
इंग्लैंड का अफगानिस्तान के खिलाफ करो या मरो वाला मैच, हारे तो टूर्नामेंट से बाहर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ENG VS AFG
Date updated
Date published
Home Title

Champions Trophy: इंग्लैंड का अफगानिस्तान के खिलाफ करो या मरो वाला मैच, हारे तो टूर्नामेंट से बाहर

Word Count
348
Author Type
Author
SNIPS Summary
ENG VS AFG : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 8वें मुकाबले में इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीम आमने-सामने होगी. दोनों ही टीमों के लिए ये मैच करो या मरो वाला है.