चैंपियंस ट्रॉफी, 2025 का आज से आगाज हो रहा है. कराची में खेले जाने वाले पहले मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें भिड़ेंगी. केवल पांच दिन पहले ही ये दोनों टीमें तीन देशों की श्रृंखला के फाइनल में भिड़ी थीं. इसमें न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को आसानी से हरा दिया था. हालांकि, पिछले दो वर्ल्ड कप में नॉक आउट मुकाबलों में इन दोनों टीमों की भिड़ंत हो चुकी है. दोनों ही मौकों पर पाकिस्तान को जीत मिली. बुधवार को कीवी टीम के सामने इन हारों का बदला लेने का मौका होगा, लेकिन इनमें दो खिलाड़ियों की भूमिका बेहद अहम हो सकती है.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम का फॉर्म हाल के दिनों में अच्छा नहीं रहा है. पिछली 21 पारियों में उन्होंने वनडे में कोई शतक नहीं लगाया है. य़ह कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि इस दौरान बाबर केवल दो बार 10 से कम रन बनाकर आउट हुए हैं. इसका मतलब है कि उनकी फॉर्म ठीक है, लेकिन वे क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं पा रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान के घरेलू मैदान पर खेला जा रहा है. टूर्नामेंट के पहले मैच में यदि वे बड़ी पारी खेलते हैं तो मेजबान टीम जीत के साथ शुरुआत कर सकती है. वहीं, कीवी टीम के लिए जीत का रास्ता मुश्किल हो सकता है.
यह भी पढ़ेंः CT 2025 PAK vs NZ: कब, कहां और कैसे फ्री में देखें पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच, यहां जानें लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
बाबर आजम की तरह रचिन रविंद्र न्यूजीलैंड के लिए टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं, लेकिन करीब 10 दिन पहले उन्हें सिर में चोट लग गई थी. इसके बाद से उन्होंने कोई मैच नहीं खेला है. कीवी टीम मैनेजमेंट का कहना है कि रविंद्र पहले मैच में खेल सकते हैं. उनका टीम में होना न्यूजीलैंड के लिए अहम है क्योंकि वे स्पिन के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हैं. पिछले साल आईपीएल में भी उन्होंने ताबड़तोड़ बेटिंग की थी. मतलब ये कि उपमहाद्वीप की पिचों पर बल्लेबाजी करना उन्हें रास आता है. कीवी टीम में टॉम लाथम को स्पिन के खिलाफ सबसे अच्छा बल्लेबाज माना जाता है, लेकिन उनका फॉर्म इन दिनों अच्छा है. ऐसे में रविंद्र का अच्छा प्रदर्शन मेहमान टीम को पाकिस्तान के खिलाफ जीत के रास्ते पर ले जा सकता है.
यह भी पढ़ेंः Champions Trophy 2025: दुबई में टीम इंडिया का प्लान होगा फ्लॉप, पिच से मिलेगा धोखा? पिच क्यूरेटर ने किया बड़ा खुलासा
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Pak Vs NZ: पाकिस्तान से पिछले दो वर्ल्ड कप की हारों का बदला ले पाएगी कीवी टीम, ये दो खिलाड़ी तय कर सकते हैं टीमों की जीत-हार