आईपीएल 2025 (IPL 2025) के शुरु होने से ठीक 2 दिन पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी सीजन से लार गेंद पर नहीं लगाने के प्रतिबंध को हटा दिया है. बीसीसीआई और आईपीएल के कप्तानों के बीच मीटिंग में इसको लेकर मांग उठी थी.
जिसपर भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपनी मुहर लगा दी है. इस नियम के बदले जाने पर सबसे ज्यादा खुशी तेज गेंदबाजों को मिली है. कोविड के समय आईसीसी ने बॉल पर लार लगाने की प्रथा पर रोक लगा दी थी.
कोविड के दौरान लगी थी रोक
कोविड -19 के दौरान बीसीसीआई और आईसीसी ने बॉल पर लार का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी थी. लेकिन आईपीएल से अब इस नियम को बदल दिया गया है. चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इसको हटाने की मांग की थी.
🚨 New rules at #IPL2025 🚨
— Cricbuzz (@cricbuzz) March 20, 2025
🔹Saliva ban lifted
🔹A 2nd ball (after the 11th over) available for the second innings to counter effect of dew@vijaymirror has more: https://t.co/Tu3bx14neL pic.twitter.com/wenzScSqXK
वही बीसीसीआई और आईपीएल कप्तानों के बीच मुंबई में हुई बैठक में भी इसे हटाने की मांग ज्यादातर कप्तानों ने की थी. जिसको देखते हुए बीसीसीआई ने गेंद पर लार के इस्तेमाल के रोक पर हटा दिया है. अब तेज गेंदबाजों को इसका अच्छा खासा फायदा मिलेगा.
दूसरी पारी में बदल सकेंगे गेंद
आईपीएल 2025 के पहले बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाते हुए गेंद पर लार के इस्तेमाल से प्रतिबंध हटा दिया है. दरअसल मुंबई में बीसीसीआई के साथ आईपीएल कप्तानों की बैठक में इसको लेकर मांग उठी थी. जिसपर बीसीसीआई ने मुहर लगा दी है.
आईपीएल 2025 में ओस के असर को कम करने के लिए बीसीसीआई ने एक और नियम बनाया है. जिससे गेंदबाजों को फायदा मिलेगा. अब आईपीएल में दूसरी पारी के 10वें ओवर के बाद अंपायर गेंद पर बदल सकता है. इस नियम का इस्तेमाल सिर्फ 7.30 बजे वाले मैचों में किया जाएगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Saliva Ban Lifted In IPL 2025: आईपीएल 2025 में इस नियम की हुई वापसी, कप्तानों की मांग पर राजी हुआ BCCI