टीम इंडिया के फैंस उन्हें चीयर करने के लिए दुनिया के हर कोने में मौजूद रहते हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाना है. भारतीय टीम स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रही थी, तो उन्हें सपोर्ट करने के लिए बड़ी संख्या में फैंस पहुंच गए थे. इसके बाद कुछ फैंस नेट के बिल्कुल करीब तक आ गए, जिससे खिलाड़ियों को काफी परेशानी होने लगी थी. इसके बाद प्रैक्टिस सेशन में स्टेडियम में फैंस की एंट्री पर रोक लगा दी गई है. टीम इंडिया की ओर से की गई शिकायत पर यह एक्शन लिया गया है.
फैंस की वजह से परेशान हुई टीम इंडिया
टीम इंडिया (Team India) का प्रैक्टिस सेशन देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस जमा हुए थे. इस दौरान फैंस लगातार विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा जैसे स्टार्स का नाम ले रहे थे. टीम जब तैयारी के लिए नेट्स में पहुंची, तो कुछ फैंस नेट्स के करीब तक चले गए थे. एक अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित खबर में दावा किया गया है कि खिलाड़ियों को इस वजह से काफी परेशानी हो रही थी. इसके बाद मैनेजमेंट ने इसकी शिकायत की थी. इसके बाद अब प्रैक्टिस सेशन में फैंस के आने पर रोक लगा दी गई है.
यह भी पढ़ें: SENA देशों में सबसे ज्यादा Test विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
फैंस की वजह से परेशान हुए खिलाड़ी
भारतीय टीम के फैंस बड़ी संख्या में एडिलेड स्टेडियम पहुंचे थे. यहां बार-बार फैंस खिलाड़ियों से सेल्फी और ऑटोग्राफ की मांग कर रहे थे. कुछ फैंस अपने साथ कैमरे भी लेकर आए थे, जिसकी लाइट्स की वजह से भी खिलाड़ियों को परेशानी हो रही थी. इन सबकी वजह से खिलाड़ियों को प्रैक्टिस सेशन में काफी परेशान होना पड़ा था. आखिरकार फैंस की एंट्री पर एडिलेड स्टेडियम में रोक लगा दी गई है.
यह भी पढ़ें: करोड़ों में बिक रहा है Virat Kohli की बेटी का नाम
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
एडिलेड टेस्ट से पहले टीम इंडिया हुई परेशान, खिलाड़ियों की शिकायत पर बड़ा एक्शन