चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खत्म होने के बाद भारत के सारे खिलाड़ी आईपीएल की तैयारी में जुट जाएंगे. वही बीसीसीआई अभी से ही इसकी तैयार कर रही है. 22 मार्च से आईपीएल की शुरुआत होने जा रही है. जिसके पहले BCCI ने खिलाड़ियों के लिए सख्त नियम बना दिए हैं.
अब बीसीसीआई IPL से भी वीआईपी कल्चर को खत्म करने का मन बना चुकी है. जिसको लेकर भारतीय क्रिकेट कट्रोंल बोर्ड ने सभी टीमों को ईमेल भी कर दिया है.
अब मैदान में नहीं होगी खिलाड़ी के परिवार की एंट्री
बीसीसीआई के नए नियमों के अनुसार अब आईपीएल में मैच के दौरान खिलाड़ियों के दोस्त या परिवार का कोई भी सदस्य ड्रेसिंग रुम में नहीं जा सकेगा. यही नहीं अभ्यास सेशन के दौरान भी परिवार के सदस्यों पर रोक लगा दी है.
बीसीसीआई ने ये भी नियम बनाए
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस नियम से पहले टीम के लिए बड़ी जानकारी साझा की थी. आईपीएल के दौरान सभी खिलाड़ी टीम बस से ही ट्रैवल कर सकेंगे. पहले ये नियम आईपीएल में लागू नहीं होते थे. बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में हार के बाद बीसीसीआई ने सबसे पहले इस नियम को भारतीय टीम पर लागू किया था.
इसके अलावा हर टीमों को आईपीएल के दौरान अभ्यास के लिए सिर्फ 2 पिच ही मिलेगी. जिसपर वो अभ्यास कर सकेंगे. वही मैदान के लिए टीमें प्रैक्टिस नहीं करेगी. इसके लिए कोई फिटेस टेस्ट भी नहीं होगा.
22 मार्च से होगी आईपीएल 2025 की शुरुआत
आईपीएल 2025 के सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होगी. जिसका पहला मुकाबला गतविजेता कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरु के बीच खेली जाएगी.
वही दूसरा मैच 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के साथ खेला जाएगा. वही चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेली जाएगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IPL 2025: बीसीसीआई ने IPL के लिए बनाए सख्त नियम, खिलाड़ियों के परिवार की अब यहां नहीं होगी एंट्री!