डीएनए हिंदी: इस साल वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होने वाला है और बीसीसीआई ने पूरी तैयारी कर ली है. बोर्ड जल्द से जल्द ड्राफ्ट शेड्यूल को आईसीसी के पास अंतिम निर्णय के लिए भेजना चाहता है, ताकि वर्ल्ड कप के शेड्यूल की घोषणा की जा सके. हालांकि पाकिस्तान में इसमें भी रोड़े अटकाने से बाज नहीं आ रहा है और इस वजह से बीसीसीआई घोषणा नहीं कर पा रहा है. इस देरी के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है. पाकिस्तान की ओर से अब तक भारत में वर्ल्ड कप खेलने को लेकर औपचारिक तौर पर न तो स्वीकृति दी गई है और न ही इनकार किया गया है.
पाकिस्तान की मांग नहीं हो रही है खत्म
भारत ने एशिया कप में हिस्सा लेने को लेकर स्पष्ट कर दिया था कि टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी. इसके बाद से पाकिस्तान भी भारत में होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर लगातार रोड़े अटका रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से भारत में खेलने को लेकर एक के बाद एक नई डिमांड की जा रही है जिसकी वजह से बीसीसीआई शेड्यूल नहीं घोषित कर पा रहा है. कुछ दिन पहले ही पीसीबी ने कहा था कि पाकिस्तान की टीम भारत आएगी और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलने पर भी कोई ऐतराज नहीं है. हालांकि अब फिर पीसीबी ने पासा पलटते हुए कहा है कि इसका आखिरी फैसला पाकिस्तान की सरकार ही ले सकती है. बीसीसीआई के अधिकारियों ने भी पीसीबी के इस रवैये की आलोचना की है.
यह भी पढ़ें: Ashes 2023: एजबेस्टन में दर्शकों का माइंड गेम शुरू, स्टीव स्मिथ के रोने का उड़ाया मजाक
इस हफ्ते हो सकता है शेड्यूल का ऐलान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्तूबर से हो सकता है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को हो सकता है जिसमें पिछले बार की विजेता और उपविजेता टीम इंग्लैंड और न्यूजीलैंड आमने-सामने होंगी. भारतीय टीम के सफर के आगाज की बात की जाए तो पहला मैच चेन्नई के चेपॉक में खेला जा सकत है. भारत का पहला मुकाबला इंग्लैंड में हो सकता है. वर्ल्ड कप के मैच दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई के अलावा लखनऊ और धर्मशाला में भी आयोजित कराए जा सकते है.
यह भी पढ़ें: डेविड वॉर्नर को फैंस ने चीटर कहकर चढ़ाया, वीडियो में देखें फिर ऑस्ट्रेलिया ओपनर ने दिया कैसा रिएक्शन
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
World Cup 2023: पाकिस्तान की वजह से वर्ल्ड कप का शेड्यूल नहीं हो पा रहा तय, BCCI ने खोली PCB की पोल