भारतीय टीम ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. जिसके बाद अब बीसीसीआई ने टीम इंडिया ने पर पैसों की बारिश कर दी है. BCCI ने 58 करोड़ रुपये के नगद पुरस्कार की घोषणा कर दी है. इस राशि को खिलाड़ियों,कोचिंग स्टाफ और चयनकर्ताओं में बांटा जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने लगातार दूसरा आईसीसी खिताब अपने नाम किया है.
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात देकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. भारतीय पुरुष टीम के अलावा बीसीसीआई ने महिला अंडर 19 टीम को भी पुरस्कार देने का ऐलान किया है.
बिना हारे कर लिया खिताब पर कब्जा
भारतीय टीम ने लगातार दूसरे आईसीसी टूर्नामेंट में बिना एक भी मैच हारे ट्रॉफी जीत ली. इसके पहले भारत ने टी20 विश्व कप 2024 में ये कारनामा किया था. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया था. इसके बाद पाकिस्तान को भी 6 विकेट से ही धुल चटाई. वही लीग के आखिरी मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से शिकस्त दी.
🚨 NEWS 🚨
— BCCI (@BCCI) March 20, 2025
BCCI Announces Cash Prize for India's victorious ICC Champions Trophy 2025 contingent.
Details 🔽 #TeamIndia | #ChampionsTrophy https://t.co/si5V9RFFgX
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली. जिसके बाद फाइनल में फिर से न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात दे दी.
7 टीमों को मिले प्राइज मनी से ज्यादा भारत को मिला नगद पुरस्कार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के रनरअप, सेमीफाइनलिस्ट, 5वें और 6वें, 7वें और 8वें नंबर की टीम को मिलकर 54.3 करोड़ रुपये मिले हैं. वही बीसीसीआई अकेले भारतीय टीम को 58 करोड़ रुपये दे रही है.
🚨 PRIZE MONEY IN THE CHAMPIONS TROPHY 2025 🚨
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 20, 2025
Combined of Winner, Runner Up, Semifinalists, 5th & 6th, 7th & 8th, Every Match Fees - 54.3 Crores.
BCCI's Prize Money for Team India - 58 Crores.
- THE DIFFERENCE..!!!! 🥶 pic.twitter.com/Tp73WaWJvO
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Champions Trophy में जीत के बाद पैसों की बारिश, बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए खोल दिया खजाना