भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने शुक्रवार को भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है. बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित करने का फैसला लिया है. दरअसल, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया. उसके बाद दोनों देशोंके बीच तनाव बढ़ गया. 8 मई को पंजाब और दिल्ली मुकाबला बीच में रद्द करना पड़ा, जो धर्मशाला में खेला जा रहा था. वहीं अब बीसीसीआई ने केंद्र सरकार से इस मामले पर बातचीत करने के बाद ये बड़ा फैसला लिया है.
बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला
बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया है कि आईपीएल 2025 को स्थगित कर दिया गया है. भारत और पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात बन गए हैं, जिसको लेकर 5 मई को धर्मशाला में पंजाब और दिल्ली मैच को बीच में रोकना पड़ा और खिलाड़ियों को सुरक्षित होटल पहुंचाया गया था. ऐसे में बीसीसीआई को इसपर फैसला लेना था और अब बीसीसीआई ने आईपीएल को निलंबित कर दिया है.
🚨 News 🚨
— IndianPremierLeague (@IPL) May 9, 2025
The remainder of ongoing #TATAIPL 2025 suspended with immediate effect for one week.
एक हफ्ते तक नहीं खेले जाएंगे मैच
गौरतलब है कि बीसीसीआई ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर आईपीएल 2025 का सस्पेंड कर दिया है. लेकिन क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि बीसीसीआई ने इसे सिर्फ एक हफ्ते तक के लिए किया है. हालांकि एक हफ्ते के बाद बीसीसीआई माहौल को देखते हुए रिशेड्यूल का ऐलान कर सकती है.
विदेशी खिलाड़ियों को वापस लौटना होगा अपने देश
आपको बता दें कि बीसीसीआई ने आईपीएल को निलंबित कर दिया है, जिसके बाद सबस बड़ा सवाल है कि विदेशी खिलाड़ियों को उनके देश लौटना होगा. इसके लिए बीसीसीआई ये सुनिश्चित किया है कि वो सभी विदेशी खिलाड़ियों को सुरक्षित वापस भेजा जाएगा. हालांकि ऐसे में विदेशी खिलाड़ियों को उनके घर भेजने के लिए बीसीसीआई कोई खास योजना बनाएगा.
🚨 𝗨𝗣𝗗𝗔𝗧𝗘 🚨
— Indian Cricket Team (@incricketteam) May 9, 2025
Amid rising tensions between India and Pakistan the Indian Premier League (IPL) has been SUSPENDED.
All foreign players will be sent back. BCCI will ensure they reach back safely. 🇮🇳#IPL2025 | #IPl | #IndiaPakistanWar pic.twitter.com/dT2raaRLUe
- Log in to post comments

आईपीएल 2025
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच BCCI का बड़ा फैसला, आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए किया गया स्थगित