चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. आईसीसी टूर्नामेंट का होस्ट होने का बावजूद पाकिस्तान को एक भी जीत नसीब नहीं हुई. जिसपर पाकिस्तान की दुनियाभर में खूब बेइज्जती हुई. वही मैनेजमेंट ने सर्जरी करते हुए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान के टी20 टीम से बाहर कर दिया गया. जिसके बाद नेशनल टी20 चैंपियनशिप टूर्नामेंट से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने अपना नाम वापस ले लिया है.
जब पीसीबी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया था. तब ऐसे संकेत मिले थे कि बाबर आजन, मोहम्मद रिजवान और नसीम शाह जो सभी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ी हैं. वो नेशनल टी20 चैंपियनशिप में खेलते हुए दिखाई देंगे. मगर अब ऐसा नहीं हो रहा है.
क्यों लिया इस टूर्नामेंट से हटाने का लिया फैसला
खबरों के मुताबिक बाबर आजम, रिजवान और नसीम ने वर्कलोड मैनेजमेंट और आने वाले टूर्नामेंट्स का हवाला देकर नेशनल टी20 चैंपियनशिप से हटाने का फैसला किया है. अप्रैल में पाकिस्तान सुपर लीग खेली जाएगी. जिसको खिलाड़ी अपनी पहली प्राथमिकता दे रहे हैं.
आपको बता दें कि बाबर आजम ने पिछले 5 साल से एक भी घरेलू फर्स्ट क्लास मैच नहीं खेला है. बाबर का फोकस अब इंटरनेशनल से लीग क्रिकेट पर आ गया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने लिया बड़ा फैसला, टी20 टूर्नामेंट से वापस लिया नाम