डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला  26 दिसंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में पाकिस्तान की खराब फील्डिंग का सिलसिला जारी है. अब्दुल शफीक ने डेविड वॉर्नर का बिल्कुल आसान कैच टपका दिया जिसकी वजह से फिर से पाकिस्तानी टीम बुरी तरह से ट्रोल हो रही है. गेंदबाजी कर रहे शाहीन अफरीदी भी इससे काफी निराश दिखे. लड्डू कैच शफीक के हाथ में आसानी से आ गया था लेकिन इसके बावजूद भी उसे पकड़ नहीं सके. सोशल मीडिया पर इस कैच टपकाने का वीडियो वायरल हो रहा है और शफीक की फील्डिंग की खूब खिल्ली उड़ाई जा रही है. वॉर्नर इस जीवनदान का का फायदा नहीं उठा सके और 38 रन बनाकर आउट हो गए. 

शाहीन अफरीदी की गेंद पर डेविड वॉर्नर शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद और बल्ले के बीच अच्छा संपर्क नहीं बन सका. बल्ले का किनारा लेकर गेंद स्लिप में खड़े अब्दुल शफीक के हाथों में जा पहुंची. डेविड वॉर्नर को भी लग रहा था कि उनकी पारी पर विराम लग गया. शफीक बॉल पर संतुलन नहीं बना सके और कैच टपका दिया. वॉर्नर का चेहरा खिल गया और शाहीन अफरीदी सिर पकड़ते नजर आए. 

यह भी पढ़ें: गावस्कर ने विराट और रोहित को लेकर किया बड़ा दावा, जानिए क्या बोले पूर्व दिग्गज

सस्ते में आउट हुए ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर 
बॉक्सिंग डे टेस्ट की बात करें तो पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. खराब फील्डिंग को छोड़ दें तो पाकिस्तानी टीम दबाव बनाने में अब तक कामयाब दिख रही है. ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं. डेविड वॉर्नर सिर्फ 38 रन बना सके जबकि उस्मान ख्वाजा 42 रन बनाकर आउट हो गए. अब देखना है कि पाकिस्तानी टीम इस मोमेंटम का फायदा उठा पाती है या नहीं.

पहले टेस्ट में डेविड वॉर्नर ने लगाया था शतक 
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने के साथ ही डेविड वॉर्नर की फॉर्म भी शायद लौट आई है. वॉर्नर ने पहले टेस्ट में दमदार 164 रन की पारी खेली थी.  डेविड वॉर्नर इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने स्टीव वॉ को पीछे छोड़ दिया है और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से भी आगे निकल गए हैं. वॉर्नर अपना आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं लेकिन वनडे के लिए उन्होंने कहा है कि अभी वह छोटे फॉर्मेट में खेलते रहेंगे. 

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए रोहित, जानिए क्या बोले कप्तान

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
aus vs pak abdullah shafique drop david warner easy catch 2 australia vs pakistan melbourne boxing day test
Short Title
Video: कब सुधरेगी पाकिस्तान की फील्डिंग? अब्दुल्ला शफीक ने टपकाया आसान कैच
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Boxing Day Trst AUS Vs PAK
Caption

Boxing Day Trst AUS Vs PAK 

Date updated
Date published
Home Title

Video: कब सुधरेगी पाकिस्तान की फील्डिंग? अब्दुल्ला शफीक ने टपकाया आसान कैच

 

Word Count
468