बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) के तीसरे मुकाबले के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है. ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में यह मुकाबला (IND Vs AUS 3RD Test) खेला जाएगा. पिछली बार गाबा में भारतीय टीम (Team India) ने इतिहास रचा था और एक बार फिर भारतीय फैंस ऐसी ही उम्मीद कर रहे हैं. सीरीज अब तक एक-एक से बराबरी पर है और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ब्रिगेड के पास दमदार वापसी के लिए यह सुनहरा मौका है. इस मुकाबले में भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर से काफी उम्मीदें होंगी.
टॉप ऑर्डर के कंधों पर होगी बड़ी जिम्मेदारी
एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फेल रहा था. पर्थ में राहुल और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी ने इतिहास रचा था, लेकिन एडिलेड में पूरी तरह से फेल रहे. इसके अलावा, विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे. गाबा में टॉप ऑर्डर का चलना जरूरी है. खास तौर पर ओपनिंग जोड़ी को ठोस शुरुआत देने की भूमिका जिम्मेदारी से निभानी होगी. भारतीय बल्लेबाजों के दम पर ही टीम की जीत की नींव रखी जा सकेगी.
यह भी पढ़ें: WTC में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले तेज गेंदबाज
रोहित शर्मा और विराट कोहली पर होगी बड़ी जिम्मेदारी
विराट कोहली लंबे समय से फॉर्म से जूझ रहे हैं, लेकिन पर्थ की दूसरी पारी में उन्होंने शतक लगाकर वापसी के संकेत दिए हैं. हालांकि, एडिलेड टेस्ट में कोहली फेल रहे थे. कप्तान रोहित शर्मा भी खराब फॉर्म के दौर से गुजर रहे हैं. टीम इंडिया की जीत के लिए इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों का चलना बहुत जरूरी है. विराट और रोहित के बल्ले से निकले रन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को दबाब में ला पाएगा.
यह भी पढ़ें: WTC में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
गाबा में पलटवार के लिए टीम इंडिया तैयार, टॉप आर्डर पर होगी बड़ी जिम्मेदारी