डीएनए हिंदी: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बेहद खराब प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया को अब एशिया कप 2023 से बड़ी उम्मीदें हैं. टीम के पास निराश फैंस को खुश करने का बड़ा मौका है. लेकिन इस टूर्नामेंट को जीतना कहीं से भी आसान नहीं रहने वाला है. क्योंकि यहां टीम इंडिया का मुकाबला पाकिस्तान के साथ-साथ बांग्लादेश और श्रीलंका जैसी मजबूत टीमों से होना है. लेकिन बुरे वक्त में टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर भी आने वाली है. क्या है वो अच्छी खबर आइए जानते हैं...
क्या है गुड न्यूज?
31 अगस्त से शुरू हो रहा एशिया कप 17 सितंबर तक चलेगा और टीम इंडिया के संकटों को दूर करने के लिए दो बड़े प्लेयर वापसी करने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं और उनके साथ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी भारतीय टीम में सौट सकते हैं. ESPNCricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह नेशनल क्रिकेट एकेडमी में गेंदबाजी कर रहे हैं और जमकर पसीना बहा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल टी20 सीरीज में बुमराह ने कमबैक किया था और उसके बाद वो फिर चोटिल हो गए थे.
ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज दौरे से होगी रोहित शर्मा की छुट्टी? अजिंक्य रहाणे को बनाया जा सकता है टीम का कप्तान
एशिया कप में उतरेंगे मैदान पर
बुमराह की तरह बैक इंजरी के कारण श्रेयस अय्यर भी टीम से बाहर हो गए थे और आईपीएल 2023 में भी अय्यर नहीं खेले थे. लेकिन अब उम्मीद की जा रही है कि दोनों ही खिलाड़ी मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि एनसीए के मेडिकल स्टाफ काफी कॉन्फीडेंट है कि अय्यर और बुमराह दोनों ही कमबैक के लिए तैयार हैं और सितंबर में होने वाले एशिया कप में वे दोनों हिस्सा लें सकेंगे.
ये भी पढ़ें: 'मैं बस हाथ मिला रहा था और फिर कोहली ने..', Virat Kohli के साथ विवाद पर नवीन उल हक का बड़ा खुलासा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
टीम इंडिया को रोक पाना होगा मुश्किल, एशिया कप में लौट रहे ये दो धाकड़ खिलाड़ी