डीएन हिंदी: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच केनिंगटन ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन मेहमान टीम का पलड़ा फिर से भारी हो गया है. अपनी बैजबॉल क्रिकेट की जिद्द में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 300 के आंकड़े को भी नहीं छू सकी और 283 रन पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और वार्नर सिर्फ 24 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद मार्नस लाबुशेन भी 9 रन बनाकर आउट हो गए. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया ने 100 से अधिक का स्कोर पार कर लिया है और उनके सिर्फ 2 विकेट ही गिरे हैं. इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 54.4 ओवर की बल्लेबाजी की. इस दौरान मोईन अली ने एक ऐसा शॉट खेला, जिसे पैट कमिंस भी देखते रह गए.
ये भी पढ़ें: पहले वनडे में कहर बरपाने वाले कुलदीप यादव ने बता दी सच्चाई, इस वजह से नहीं मिल रहा था मौका
बेन डकेट के आउट होने के बाद मोईन अली बल्लेबाजी करने आए और कई बेहतरीन शॉट लगाए. उन्होंने 34 रन की पारी में दो छक्के और तीन चौके लगाए. उन्होंने दुनिया के नंबर वन तेज गेंदबाज पैट कमिंस की गेंद पर जोरदार छक्का लगाया. फुल लेंथ पर पैट कमिंस की इस गेंद को मोईन अली ने एक कदम पीछे हटकर जोरदार छक्का जड़ दिया. इस शॉट को देखकर पैट कमिंस भी हैरान रन गए.
Number 1 fast bowler in Tests.
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 27, 2023
In Ashes.
Moeen Ali plays a ridiculous six against Cummins - What a shot. pic.twitter.com/upYCtUHQ0j
केनिंगटन ओवल में खेले जा रहे एशेज सीरीज के 5वें मुकाबले में इंग्लैंड की हालत फिर से खस्ता नजर आ रही है. पहली पारी में इंग्लैंड को समेटने में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का बड़ा योगदान रहा. उन्होंने चार विकेट लेकर इंग्लैंड को 283 रन पर समेट दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें और अंतिम एशेज क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन एक विकेट गंवाकर 61 रन बना लिए थे. इंग्लैंड के बल्लेबाज केनिंगटन ओवल में भी बैजबॉल खेलने की कोशिश में मैदान पर उतरे लेकिन हैरी ब्रुक के अलावा किसी को ज्यादा सफलता मिली नहीं और पूरी टीम 55 ओवर भी नहीं खेल सकी. ब्रुक ने शानदार अर्धशतक जमाया.
ये भी पढ़ें: दूसरे वनडे का मजा कहीं बारिश न कर दे किरकिरा, जानें कैसा रहेगा बारबाडोस का मौसम
पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने एकमात्र विकेट सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का गंवाया जो क्रिस वोक्स की गेंद पर जैक क्राउली को कैच दे बैठे. उन्होंने 24 रन बनाए. दिन का खेल खत्म होने पर सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 26 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि मार्नस लाबुशेन दो रन बनाकर उनका साथ निभा रहे थे. ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर से 222 रन पीछे है जबकि उसके नौ विकेट बचे हुए हैं. इससे पहले स्टार्क, टॉड मर्फी और जोश हेजलवुड की धारदार गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 54.4 ओवर में 283 रन पर सिमट गई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मोईन अली के इस शॉट को देख थर्रा गया दुनिया का नंबर 1 तेज गेंदबाज, देखें वीडियो