पंजाब किंग्स के ओपनर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह आईपीएल 2025 में अपने बल्ले से धमाल मचा रहे हैं. उन्होंने पहली बार आईपीएल में लगातार मैचों में अर्धशतकीय पारी खेली. जोकि उनके करियर के लिए अच्छी बात है. प्रभसिमरन के बड़े भाई अनमोलप्रीत सिंह उनको पंजाब किंग्स के कैप के लिए मुल्लांपुर छोड़ने आए. उन्होंने प्रभसिमरन से कहा कि चल मैं तुम्हें मुल्लांपुर स्टेडियम छोड़ आता हूं. जो पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन का नया मैदान है.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में अनमोलप्रीत सिंह ने बताया कि पटियाला से मुल्लांपुर जाते समय ने प्रभसिमरन से मैंने कहा कि तू मेरा उदाहरण देखा. मुझे जो मौके मिले. मैं उसका फायदा नहीं उठा सका. जिसकी वजह से में काफी पीछे रह गया. तू अब 24 साल का हो गया है. ये आईपीएल सीजन तुम्हारे लिए करो या मरो की तरह होगा.
भारतीय टीम में ऐसे बनेगी जगह
अनमोलप्रीत सिंह ने बताया कि मैंने प्रभसिमरन से कहा कि तुम इस सीजन 2 शतक बनाओ. सब ठीक हो जाएगा. अनमोल ने प्रभसिमरन से आगे बोले कि अगर तुमको भारत के लिए खेलना है. तो इस सीजन कम से कम 2 शतक बनाने होंगे. तभी सबका ध्यान तुम्हारी तरफ आएगा.
Dhoni-esque Helicopter 🚁
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2025
3️⃣rd fifty for Prabhsimran Singh in the season 🫡
Updates ▶ https://t.co/eXWTTv7Xhd #TATAIPL | #CSKvPBKS | @prabhsimran01 pic.twitter.com/g4mAasSvxo
इस सीजन अभी तक प्रभसिमरन के बल्ले से एक भी शतकीय पारी देखने को नहीं मिली है. लेकिन उन्होंने 3 अर्धशतक जड़े हैं. जोकि आईपीएल के इतिहास में पहली बार बनाए हैं. प्रभसिमरन 10 मैचों में 34.60 की औसत से 346 रन बना चुके हैं.
यहां खबर भी पढ़े - GT VS SRH Dream11 Prediction: शुभमन या अभिषेक किस बनाए कप्तान! इन क्रिकेटरों को लेकर चुने परफेक्ट ड्रीम 11
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

इंडिया के लिए खेलना है तो IPL 2025 में कम से कम दो सेंचुरी लगाओ, बड़े भाई से मिला ज्ञान बन गया प्रभसिमरन सिंह का सक्सेस फॉर्मूला