डीएनए हिंदी: Ajit Agarkar New Chief Selector Team India: भारतीय क्रिकेट के चीफ सिलेक्टर पद पर अजीत आगरकर (Ajit Agarkar) का नाम चुना गया. वह मंगलवार को अशोक मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) के साथ वर्चुअल इंटरव्यू में शामिल हुए थे. बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) ने जानकारी दी कि अजीत आगरकर को पुरुष चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. आइए हम आपको अजीत आगरकर के 5 बेहतरीन रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं.
अजीत अगरकर का जन्म 4 दिसंबर 1977 को मुंबई में हुआ था. अपनी काबिलियत के दम पर सभी को प्रभावित करने वाले अजीत अगरकर का करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. उन्होंने अपने केवल 10 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में कई ऐसे रिकॉर्ड कायम किए, जिसकी चर्चा आज भी होती है.
ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज की नैया पार लगाने की जिम्मेदारी मिली इस दिग्गज को, कभी भारतीय बॉलर्स को किया था खूब परेशान
सबसे तेज फिफ्टी बनाने का रिकॉर्ड
अगरकर ने 14 दिसंबर 2000 के दिन राजकोट में जिम्बाब्वे के खिलाफ महज 21 बॉल में फिफ्टी जड़ी थी. अगरकर ने इस मैच में महज 25 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली. अगरकर के इस रिकॉर्ड को कोई भी भारतीय बैटर आज तक पार नहीं कर पाया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड कपिल देव के नाम था, जिन्होंने 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ गुयाना में 38 गेंदों में 72 रन की पाऱी खेली थी. कपिल ने इस मैच में 22 गेंदों में फिफ्टी जड़ी थी. कपिल का रिकॉर्ड 17 सालों बाद टूटा था.
ये भी पढ़ें- Ben Stokes का ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने उड़ाया गंदा मजाक, इंग्लैंड के कप्तान ने जवाब से कर दी बोलती बंद
करियर में अगरकर ने चटकाए हैं इतने विकेट
अगरकर करियर में 349 इंटरनेशनल विकेट ले चुके हैं. उन्होंने टेस्ट में 58, वनडे में 288 और टी-20 इंटरनेशनल में 3 विकेट हासिल किए हैं. अगरकर वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं. उन्होंने 42 आईपीएल मैच भी खेले हैं. वनडे में उन्होंने 288 विकेट झटके हैं और 42 रन देकर 6 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
सबसे तेज़ 1000 रन बनाने और 200 विकेट लेने वाले क्रिकेटर
वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे कम मैचों में 1000 रन और 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड अब भी उनके नाम पर ही है. उन्होंने 133 मैचों में ये कमाल किया था. उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर शॉन पोलाक को पीछे छोड़ा था.
लॉर्ड्स मैदान पर अगरकर ने जड़ा था शतक
साल 2002 में इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट मैच खेल रही थी. इस टेस्ट में अगरकर को बैटिंग का मौका मिला तो उन्होंने यहां शतक जड़कर अपना नाम लॉर्ड्स मैदान के ऑनर्स बोर्ड पर अपनी जगह बनाई. भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैच की सीरीज का यह पहला ही मैच था, जिसमें बतौर गेंदबाज खेल रहे अगरकर ने नाबाद 109 रन की पारी खेली. इंटरनैशनल क्रिकेट में अगरकर के नाम यही एकमात्र शतक है. खास बात ये है कि इस मैदान पर पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग जैसे खिलाड़ी भी शतक नहीं बना पाए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Lord’s पर शतक से चीफ सलेक्टर तक, पढ़ें 'गेंदबाज' अजीत अगरकर की कहानी और उनके 5 बेहतरीन रिकॉर्ड